Friday, February 15, 2019

Dead Mobile Problem बन्द मोबाइल की चेकिंग

Mobile Repairing Course

Dead Mobile Problem


बन्द मोबाइल की चेकिंग

यदि मोबाइल बिल्कूल बंद है तो निम्न चेकिंग करेंगे।
  • 1. सबसे पहले बैटरी चेक करेगे 3.7 वोल्ट
  • 2. चार्जर/फलेशिंग मशीन/डीसी मशीन के द्वारा मोबाइल को ऑन करने की कोशिश करेगे फिर भी यदि ऑन नही हो तो
  • 3. बैटरी कनेक्टर लूज या खराब के लिये चेक करेगे या बदल देंगे।
  • 4. मोबाइल के ऑन/ऑफ स्विच को चैक करते है
  • 5. मोबाइल की रेम, फलेश आइ सी, सी पी यू को चैक करेगें
  • 6. मोबाइल को साॅफटवेयर की समस्या के लिये चैक करेगे।

Keypad Problem कीपेड की समस्याContact Service Problem कॉन्टेक्ट सर्विस समस्या

Mobile Repairing Course

Contact Service Problem

कॉन्टेक्ट सर्विस समस्या

  • 1. फोन ऑन करते ही कॉन्टेक्ट सर्विस का मेसेज आता है। इसके लिये मोबाइल को फलेशिंग के द्वारा ठिक करते है।
  • Mobile Repairing Course

    Keypad Problem

  • कीपेड की समस्या

    • 1. कीपेड का कोइ एक बटन या दो बटन कार्य नही कर रहा हो तो उनका कार्बन यदि हो तो साफ करें फिर भी यदि ठीक न होतो कीपेड आइसी की खराबी के लिये चैक करे।
    • 2. कीपेड के सारे बटन या एक रो या एक कॉलम कार्य नही कर रहा है तो फिर कीपेड आइ सी खराब है।

    Display Problem डिस्प्ले की समस्या

    Mobile Repairing Course

    Display Problem

    डिस्प्ले की समस्या

    • 1. पुरा मोबाइल चालू होने पर भी डिस्प्ले नही आ रहा हो तो सर्वप्रथम डिस्प्ले को चेक करते है, डिस्प्ले को बदल देंगे ।
    • 2. डिस्प्ले सही है फिर भी डिस्प्ले नही आ रहा हो तो डिस्प्ले आइ सी, डिस्प्ले कनेक्टर, डिस्प्ले सॉकेट की खराबी के लिये चैक करेगे।
    • 3. डिस्प्ले पर धारियां या लाइन तथा डिस्प्ले पर धब्बा आ रहा है तो उस स्थिति में डिस्प्ले बदलना होगा।

    Shorting Problem शॉर्ट मोबाईल को ठिक करना

    Mobile Repairing Course

    Shorting Problem


    शॉर्ट मोबाईल को ठिक करना

    1. बैटरी कॉन्टेक्ट पर मल्टीमीटर के द्वारा बजर चैक करते है यदि बजर बजता है तो मोबाइल शॉर्ट है 

    इसके लिये निम्न पार्ट्स को शोर्टिंग के लिये चेक करते है.
    • 1.कीपेड एल इ डी
    • 2.यू इ एम या पावर आइ सी
    • 3.पी एफ ओ
    • 4.ऑडियो एम्प्लीफायर आइ सी
    • 5. बेक लाइट आइ सी
    उपरोक्त में से किसी भी आई सी के शॉर्ट हो जाने पर मोबाइल मे शार्टिंग आ जाती है इसके लिये चैक करें.
    इसके अलावा यदि शॉर्टिंग दूर न होतो केपेसिटर्स एवं फिल्टर कन्डेन्सर चैक करेंगे.
    अधिकतर पी एफ ओ, पावर आइ सी एवं केपेसिटर्स के शॉर्ट हो जाने पर यही फाल्ट आता है जो केपेसिटर शार्ट हो उसे बदल देंगे.

    Network Problem नेटवर्क नही आ रहा है।यदि सर्चिंग चलती रहे और लिस्ट नही आए तो :-

    Mobile Repairing Course

    Network Problem


    नेटवर्क नही आ रहा है।
    • 1. एन्टीना चैक करेंगे।
    • 2. एन्टीना कॉन्टेक्ट साफ करेगे।
    • 3. लूज फिटिंग चैक करेंगें।
    • 4. मेन्यूअल सर्च करेंगे।
    यदि सर्चिंग चलती है और लिस्ट आ जाती है.
    • 1. एन्टीना सही
    • 2. पीएफओ सही
    • 3. आर. एफ. आइ सी. ठिक है
    यदि सर्चिंग चलती रहे और लिस्ट नही आए तो :-
    • 1. पीएफओ,
    • 2. एन्टीना स्विच
    • 3. या फेम आइ सी खराब है।
    अब यदि लिस्ट आ जाए तो अपना नेटवर्क सिलेक्ट करेंगे 
    अब यदि नो एक्सेस बताता है तो फेम आई सी / एन्टीना स्विच खराब है।

    100% Practical Mobile Reparing Tips मोबाइल पावर ऑन नही हो रहा है. इस समस्या के लिये -

    Mobile Repairing Course

    100% Practical Mobile Reparing Tips

    मोबाइल पावर ऑन नही हो रहा है. इस समस्या के लिये -

    • 1. बैटरी चैक करे
    • 2. चार्जर लगाकर देखे की ऑन हो रहा है या नहीं
    • 3. यदि ऑन हो रहा है तो मोबाइल ठिक है स्विच खराब है और ऑन नही हो रहा है तो मोबाइल में कुछ समस्या है.
    • 4. अब शार्टिंग की चेंकिग करे इसके लिये FEM, UEM, Backlignt IC, Audio Amplifier IC को एक एक करके हटाकर चेक करें ।
    • 5. की पेड पर पॉवर ऑन बटन को भी चेक करे ।
    • 6. 26 मेगा हर्टज क्रिस्टल, सीपीयु, मेमारी, पावर आई सी मे से भी किसी के खराब होने पर मोबाईल ऑन नही होगा ।
    • 7. फ्लेशींग के दौरान फर्स्ट बूट एरर एवं फर्स्ट बूट ओके दोनो दे तो भी यू ई एम आई सी खराब है।

    नेटवर्क कम/ज्यादा पकडता है -
    • 1. इसके लिये पी एफ ओ / एन्टीना स्विच/ फेम आई सी (फ्रन्ट एंड माड्यूल) मे से कोई खराब है।
    • 2. एन्टीना कांटेक्ट लूज है या कार्बन है।
    नेटवर्क सर्चिंग करने पर प्रोवाइडर की लिस्ट नही आ रही है-
    • इसके लिये पी एफ ओ / एन्टीना स्विच/ फेम आई सी (फ्रन्ट एंड माड्यूल) मे से कोई खराब है.
    नेटवर्क आ रहा है लेकिन कॉल नही लगता है-
    • इसके लिये सीपीयू / आर एफ आई सी जिम्मेदार है.
    नेटवर्क सर्चिंग कराने पर प्रोवाइडर की लिस्ट आ रही है लेकिन रिक्वेस्ट कराने पर नो एक्सेस आता है-
    • इसके लिये एन्टीना स्विच/ फेम आई सी (फ्रन्ट एंड माड्यूल) मे से कोई खराब है.
    चार्जिंग नही हो रहा है-
    • इसके लिये चार्जर, चार्जिंग सॉकेट, चार्जिंग फयूज, डायोड, चार्जिंग क्वाईल, चार्जिंग आई सी चेक करे.

    चार्जर लगा होने पर भी नॉट चार्जिग दे रहा है-
    • इसके लिये चार्जिंग प्रोटेक्शन रजिस्टेंस, चार्जिंग आइसी चेक करे.
    डिस्प्ले नही आ रहा है-
    • डिस्प्ले, डिस्प्ले फ्लेप कनेक्टर, डिस्प्ले सॉकेट को चेक करे, साफ करे या बदल कर देखे.

    कीपेड के बटन अपने आप कार्य कर रहे है-
    • इसके लिये की पेड पर कार्बन या पानी हो तो उसे साफ करें फिर भी ठिक न होतो कीपेड आईसी/सीपीयू बदले.

    इन्सर्ट सीम का मेसेज आ रहा है-
    • सिम सॉकेट, सिम आइसी चेक करे, बैटरी के कार्बन साफ करे या बैटरी बदल कर देखे, बैटरी कनेक्टर के लूज होने पर भी यही फॉल्ट बनेगा.

    रिंगर नही चल रहा है-
    • इसके लिये रिंगर तथा उसके जम्पर, लॉजिक आइसी या आडियो एम्पलीफायर आई सी को चेक करे या बदले.

    वाइब्रेटर लगातार चल रहा है.
    • इसके लिये यु ई एम आई सी/लोजिक आई सी को बदलेगे.

    बैक लाइट नही चल रही है-
    • इसके लिये लाइट, डिस्प्ले कनेक्टर, डिस्प्ले फ्लेप, बैक लाइट आई सी चेक करे.
    हेण्डस फ्री कार्य नही कर रहा है-
    • इसके लिये यु इ एम आई सी, हेण्डस फ्रि सॉकेट चेक करे.

    मोबाइल पानी में गिरने पर ठीक करने की विधि: How to Repair Water Damage Phone

    Mobile Repairing Tutorial

    मोबाइल पानी में गिरने पर ठीक करने की विधि:

    How to Repair Water Damage Phone


    1. मोबाईल पानी में गिरने पर सबसे पहले उसकी बैटरी निकाल कर अलग रख देंवे। 

    कभी भी मोबाईल पानी में गिरने पर उसका स्विच ऑन करने का प्रयास न करें. 

    2. अब मोबाईल को पूरा ओपन करके सारे पार्ट्स अलग - अलग कर सुखा लेवें. 

    3. हॉट एयर मशीन के द्वारा मोबाईल की प्लेट, इत्यादि पार्ट्स को सुखा लेवे. 

    4. डिस्प्ले एवं बैटरी पर भूल कर भी हीट ना देवें क्योंकि डिस्प्ले पर हीट देने से डिस्प्ले खराब हो जाएगा एवं बैटरी पर हीट देने से वह गर्म होकर फट सकती है. 

    5. अब जब सारे पार्ट्स अच्छें से सुख जाए तो मोबाईल को पुनः फिट करके बैटरी लगाकर ऑन करके देखें फिर भी अगर मोबाइल ऑन न हो तो:

    6. पुनः मोबाइल को खोलकर, मोबाईल की प्लेट को आइसो प्रोपाइल एल्कोहल से अच्छे से धोकर हल्के ब्रश से साफ करके, सुखाकर एवं उसके बाद मोबाईल को हाट एयर मशीन से हीट दें ।

    और पुनः मोबाइल को पैक करके, बैटरी लगाकर चैक करते है। 

    ध्यान रहे यह कार्य करने से पहले डिस्प्ले को निकाल देना चाहिए। या अल्ट्रासोनिक वाइब्रेटर क्लीनर (Ultrasonic Vibrator cleaner) मशीन द्वारा मोबाइल की प्लेट को क्लीन करते है।vibrator cleaner

    7. फिर भी यदि मोबाईल ऑन नहीं होता है, तो मोबाइल की स्टेप बाय स्टेप चेकिंग करतें है। 

    (कई मोबाईल पर वॉटर डेमेज इंडिकेटर होता है ,भीगने पर जिसका कलर चेंज हो जाता है, और कंपनी द्वारा उस मोबाईल की वारंटी समाप्त कर दी जाती है।)

    Tuesday, February 12, 2019

    आप गूगल पर हिंदी में बोलकर सर्च कर सकते हैं।

    ऐंड्रॉयड पर हिंदी में बोल कर करे गूगल सर्चदोस्तों अभी कुछ दिन पहले आपने माइ बिग गाइड पर अभिमन्यु जी ने अपनी एक पोस्ट में हिन्दी में सर्च करने की जानकारी  दी आज हम आपको बताएँगे की अगर आप एंडरोइड फोन का प्रयोग करते है तो उसमे हिन्दी मे बोलकर कैसे सर्च करें।



    जी हां, गूगल पर सर्च करने के लिए अब आपको टाइप करने की जरूरत नहीं, क्योंकि यह काम अब आप बोलकर ही कर सकते हैं वो भी हिंदी में। लगातार भारतीय भाषाओं पर ध्यान दे रही गूगल कंपनी हिंदी में मैप्स देने के बाद एंड्रॉयड ,ओएस पर हिंदी में वॉइस सर्च की सर्विस देना शुरू किया है। यानि इस सर्विस के तहत आप गूगल पर हिंदी में बोलकर सर्च कर सकते हैं।

    गौरलब है कि गूगल ने अपनी इस सर्विस के बारे में दो महीने पहले ही बता दिया था। तब कंपनी ने कहा था कि गूगल वॉइस सर्च अब भारतीय उच्चारण को भी समझेगा। इसके तहत हिंदी में बोलकर सर्च करने का फीचर ठीक-ठाक आपकी भाषा समझ लेगा। लेकिन बोलकर सर्च करने और टाइप करके सर्च करने के रिजल्ट्स में अंतर दिख सकता है।

    कैसे करें इस्तेमाल-

    एंड्रॉयड ओएस वाले डिवाइस पर हिंदी में सर्च करने के लिए आपको सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करना पड़ेगा। अपने ऐंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाइए। इसके अकाउंट्स में गूगल खोलिए। इसमें सर्च में जाइए। फिर वॉइस खोलिए। इसमें लैंग्वेज में हिंदी (भारत) चुनिए। सेव करिए।

    अब आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर ऊपर बार के किनारे बने माइक पर क्लिक करने के बाद हिंदी में बोलकर सर्च कर सकते हैं। आप गूगल सर्च ऐप और गूगल के वॉइस सर्च ऐप पर भी हिंदी में बोलकर सर्च कर सकते हैं।

    हालांकि हमारे टेस्ट में कुछ फोन्स में वॉइस में लैंग्वेज का ऑप्शन दिखा, जबकि एक फोन में यह ऑप्शन ही नहीं दिखा।

    एक और बड़ा फीचर इसके अलावा एक और बड़ा फीचर गूगल ने दिया है। गूगल ने अपना सर्च ऐप अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद वॉइस सर्च एक ही वक्त में मल्टिपल लैंग्वेज सपॉर्ट (5 भाषाओं तक) करेगा। अब तक आपको अलग-अलग भाषा में सर्च करने के लिए बार-बार सेटिंग्स में बदलाव करना पड़ता था। अपडेट के बाद आप एक बार में ही कई भाषाएं जोड़ने के बाद अलग-अलग भाषा बोलेंगे और वॉइस सर्च उन्हें पहचान लेगा। लेकिन आपको एक वाक्य एक ही भाषा में बोलना होगा।

    Sunday, February 10, 2019

    Block Diagram Of Mobile Phone

    मोबाइल ब्लॉक डायग्राम

    Block Diagram Of Mobile Phone


    चित्र में मोबाइल का ब्लॉक डायग्राम दर्शाया गया है। ब्लॉक डायग्राम यह प्रदर्शित करता है कि सारे पार्ट्स आंतरिक रुप से किस प्रकार जुड़े हुए है। 

    मोबाइल के ब्लॉक डायग्राम की मदद से हम यह आसानी से पता लगा सकते है कि समस्या मोबाइल के किस हिस्से में है जैसे यदि रिंगर में कोई समस्या है तो डायग्राम के अनुसार रिंगर लॉजिक आइ सी से जुड़ा हुआ है तो समस्या या तो रिंगर एवं लाजिक आइ सी से सम्बंधित है! 

    इसी प्रकार मोबाइल में जो भी समस्या है उससे संबंधित सर्किट को देखेंगे जैसे कीपेड, सीम, चार्जर, स्पीकर, माइक, नेटवर्क, डिस्प्ले, वाइब्रेटर आदि ।

    मोबाइल ब्लॉक डायग्राम 2

    FEM : Front End Module 
    FEM = PFO + Antina Switch 
    UEM = Power IC + Charging IC + Logic IC + A F IC 
    UPP = CPU



    मोबाइल ब्लॉक डायग्राम

    Block Diagram Of Mobile Phone


    चित्र में मोबाइल का ब्लॉक डायग्राम दर्शाया गया है। ब्लॉक डायग्राम यह प्रदर्शित करता है कि सारे पार्ट्स आंतरिक रुप से किस प्रकार जुड़े हुए है। 

    मोबाइल के ब्लॉक डायग्राम की मदद से हम यह आसानी से पता लगा सकते है कि समस्या मोबाइल के किस हिस्से में है जैसे यदि रिंगर में कोई समस्या है तो डायग्राम के अनुसार रिंगर लॉजिक आइ सी से जुड़ा हुआ है तो समस्या या तो रिंगर एवं लाजिक आइ सी से सम्बंधित है! 

    इसी प्रकार मोबाइल में जो भी समस्या है उससे संबंधित सर्किट को देखेंगे जैसे कीपेड, सीम, चार्जर, स्पीकर, माइक, नेटवर्क, डिस्प्ले, वाइब्रेटर आदि ।

    मोबाइल ब्लॉक डायग्राम 2

    FEM : Front End Module 
    FEM = PFO + Antina Switch 
    UEM = Power IC + Charging IC + Logic IC + A F IC 
    UPP = CPU



    Block Diagram Of Mobile Phone

    मोबाइल ब्लॉक डायग्राम

    Block Diagram Of Mobile Phone


    चित्र में मोबाइल का ब्लॉक डायग्राम दर्शाया गया है। ब्लॉक डायग्राम यह प्रदर्शित करता है कि सारे पार्ट्स आंतरिक रुप से किस प्रकार जुड़े हुए है। 

    मोबाइल के ब्लॉक डायग्राम की मदद से हम यह आसानी से पता लगा सकते है कि समस्या मोबाइल के किस हिस्से में है जैसे यदि रिंगर में कोई समस्या है तो डायग्राम के अनुसार रिंगर लॉजिक आइ सी से जुड़ा हुआ है तो समस्या या तो रिंगर एवं लाजिक आइ सी से सम्बंधित है! 

    इसी प्रकार मोबाइल में जो भी समस्या है उससे संबंधित सर्किट को देखेंगे जैसे कीपेड, सीम, चार्जर, स्पीकर, माइक, नेटवर्क, डिस्प्ले, वाइब्रेटर आदि ।

    मोबाइल ब्लॉक डायग्राम 2

    FEM : Front End Module 
    FEM = PFO + Antina Switch 
    UEM = Power IC + Charging IC + Logic IC + A F IC 
    UPP = CPU



    मोबाइल ब्लॉक डायग्राम

    Block Diagram Of Mobile Phone


    चित्र में मोबाइल का ब्लॉक डायग्राम दर्शाया गया है। ब्लॉक डायग्राम यह प्रदर्शित करता है कि सारे पार्ट्स आंतरिक रुप से किस प्रकार जुड़े हुए है। 

    मोबाइल के ब्लॉक डायग्राम की मदद से हम यह आसानी से पता लगा सकते है कि समस्या मोबाइल के किस हिस्से में है जैसे यदि रिंगर में कोई समस्या है तो डायग्राम के अनुसार रिंगर लॉजिक आइ सी से जुड़ा हुआ है तो समस्या या तो रिंगर एवं लाजिक आइ सी से सम्बंधित है! 

    इसी प्रकार मोबाइल में जो भी समस्या है उससे संबंधित सर्किट को देखेंगे जैसे कीपेड, सीम, चार्जर, स्पीकर, माइक, नेटवर्क, डिस्प्ले, वाइब्रेटर आदि ।


    बैटरी चेक करना एवं ठीक करना डिजिटल डीसी पॉवर मशीन के द्वारा हम निम्नलिखत कार्य कर सकते है. 1

    बैटरी चेकिंग

    बैटरी को चैक करने के लिए मल्टीमीटर को 20 वोल्ट या 200 वोल्ट डीसी की रेंज में रखते है 

    जैसा की चित्र में दिखाया गया है 


    अब ब्लैक प्राब को बैटरी के Negetive (-) पर एवं रेड प्राब को बैटरी के Positive(+) पर रखते है 
    और मीटर की रिडिंग नोट करते है यदि मीटर 0 (zero) वोल्ट बताता है तो उस बैटरी से मोबाइल न तो on होगा और न ही मोबाइल चार्जिंग पर जाएगा. 



    उस बैटरी को फिर झटका मशीन या एसीडीसी मशीन के द्वारा झटका देकर ठीक किया जा सकता है. 

    इसके अलावा यदि मीटर कुछ वोल्ट दिखाता है तो बैटरी चार्जिंग की जा सकती है ।

    बैटरी चेक करना एवं ठीक करना


    डिजिटल डीसी पॉवर मशीन के द्वारा हम निम्नलिखत कार्य कर सकते है.
    • 1बैटरी चेक करना
    • 2बैटरी रिपेयर करना या बैटरी को झटका देना.
    • 3बिना बैटरी के मोबार्इल को आन करके देखना.
    • 4मोबाइल को चार्ज करना.
    • 5इस मशीन से निकलने वाले डीसी 1.5 से 15 वोल्ट का उपयोग अन्य कार्य में करना
    air machine
    बैटरी को ठीक करने के लिए उसे डीसी मशीन से हाई वॉल्टेज 15 वोल्ट डीसी दे कर शॉक (झटका) देते हैं. 

    या मार्केट में अलग से एक झटका मशीन उपलब्ध है जिसके द्वारा बैटरी को झटका दिया जा सकता है. 

    बैटरी को डीसी मशीन से चेक करने पर यदि 00.00 वोल्ट बताकर हरी लाइट जलती है तो बैटरी शार्ट है. उसे पून: उपयोग में नहीं लिया जा सकता है. 

    तथा बैटरी कुछ वोल्टेज बताती है तो उसे ठीक किया जा सकता है. बिना बैटरी के मोबाइल को ऑन करने के लिये पहले मशीन को 3.7 वोल्ट पर सेट कर लेना चाहिये.