Showing posts with label Photoshop software ki puri jankari. Show all posts
Showing posts with label Photoshop software ki puri jankari. Show all posts

Thursday, January 17, 2019

Photoshop All keyboard shortcut key PhootoShop ब

Photoshop All keyboard shortcut key

PhootoShop बहुत ही लोकप्रिय इमेज एडिटिंग एप्‍लीकेशन है, दुनियाभर के फोटोग्राफर, फोटोटैक्निशियन इसका प्रयोग प्रोफेशनली करते हैं, लेकिन वह माउस का प्रयोग बहुत ही कम करते है, ज्‍यादातर संस्‍थायें जो फोटोशॉप को प्रोफेशनली सिखाती है, वह कीबोर्ड शार्टकट की (keyboard shortcut key) का ही इस्‍तेमाल करती हैं, इससे आप बडी ही तेजी से फोटोशॉप में काम कर सकते हैं,
फोटोशॉप कीबोर्ड शार्टकट
 
यह शार्टकट फोटोशॉप के फाइल मेन्‍यू को इस्‍तेमाल करने के लिये है,
New FileCtrl+N
Open FileCtrl+O
BrowseShift+Ctrl+O
Open asAlt+Ctrl+O
Edit in ImageRedyShift+Ctrl+M
CloseCtrl+W
Close AllAlt+Ctrl+W
SaveCtrl+S
Sace As...Shift+Ctrl+S
Sace for WebAlt+Shift+ctrl+S
RevertF12
File Info..Alt+Ctrl+L
Page SetupShift+Ctrl+P
Print With PreviewAlt+Ctrl+P
Print..Ctrl+P
Print one CopyAlt+Shift+Ctrl+P
ExitCtrl+Q

फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाने का तरीका आपने मेरी पिछली

फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाने का तरीका

आपने मेरी पिछली पोस्ट में फोटोशॉप के टूल की जानकारी ली थी आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको 2 टूल का इस्तेमाल करना बताऊंगा और साथ ही साथ ये भी बताऊंगा कि किसी तरह आप फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो बना सकते हो

पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो का इस्तेमाल किसी ना किसी रूप में होता रहता है फ़ोटो स्टूडियो से पासपोर्ट फ़ोटो खिचवाने में बहुत महंगा पड़ता है अगर आपको फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाना आ जाता है तो आप किसी भी लेब में जाकर उसका प्रिंट आउट मात्र 5 रूपये में ले सकते है जो मैं आपको पासपोर्ट साइज़ का फ़ोटो बनाना बता रहा हु वो 4x6 के साइज़ पर बता रहा हु 4x6 के फ़ोटो साइज़ का रेट हर लेब पर 5 रूपये है आपको 5 रूपये में 8 पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो मिल जायेगी जो कि मेरे हिसाब से किसी भी फ़ोटो स्टूडियो में खिचवाने पर सस्ती पड़ती है

अब शुरुआत करते है फोटोशॉप की पासपोर्ट फ़ोटो बनाने के लिए अपने फोटोशॉप को ओपन करे

अब चित्र के अनुसार ऊपर टूलबार में File पर क्लीक करके Opan पर क्लीक करे और वो फ़ोटो खोले जिसकी आपको पासपोर्ट साइज़ कि फ़ोटो बनानी है



फ़ोटो ओपन होने के बाद आपको क्रॉप टूल को सलेक्ट करना है क्रॉप का इस्तेमाल फ़ोटो को सलेक्ट किये हुवे भाग को काटना होता है इस टूल का इस्तेमाल हम फ़ोटो का साइज़ सलेक्ट करने में भी करते है
क्रॉप टूल सलेक्ट करने के बाद आपको चित्र के अनुसार ऊपर बुक्स में Width में 1.4 Height में 1.7 और Resolution में 300लिख कर एंटर का बटन दबा देना है



अब इस टूल से फ़ोटो को सलेक्ट करे सलेक्ट करते ही आपका फ़ोटो उसी साइज़ में कट जाएगा जो साइज़ आपने ऊपर बॉक्स में लिखा है



फ़ोटो का साइज़ बनाने के बाद ऊपर टूलबार में File पर क्लीक करके New पर क्लीक करे



क्लीक करते ही आपने सामने एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार
Width 6 inches 
Height 4 inches 
Resolution 300 inches
Color Mode RGB Color
Background White
सलेक्ट करना है सलेक्ट करके ओके कर दे ओके करते ही आपकी एक न्यू फ़ाइल बन जायेगी जिसका साइज़ 4x6 inches होगा




अब आपको मूव टूल सलेक्ट करना है इस टूल को सलेक्ट करने के बाद ऊपर Auto-Select वाले बॉक्स पर याद से सलेक्ट कर दे अगर आप Auto-Select वाले बॉक्स पर राईट का निशान नहीं लगाएंगे तो आपका मूव टूल काम नहीं करेगा



अब आप मूव टूल से फ़ोटो को माउस से पकड़ कर उस फ़ाइल में डाले जो आपने 4x6साइज़ की बनायी है जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है



नयी फ़ाइल में फ़ोटो आने के बाद आप फ़ोटो पर क्लीक करे और कीबोर्ड से Alt का बटन दबा कर फ़ोटो की एक और लेयर या कॉपी बना ले किसी फ़ोटो की 2 या कितनी भी लेयर बनाने के लिए हम Alt बटन के साथ फ़ोटो को ड्रेग करके न्यू लेयर बना सकते है या फिरCtrl J का बटन दबा कर भी न्यू लेयर बना सकते है
नयी लेयर बनाने के बाद आपके सामने लेयर बॉक्स में Layer 1 और Layer 1 Copy के नाम से आपको 2 लेयर दिखायी देगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है



अब आप Layer 1 Copy पर क्लीक करके कीबोर्ड से Ctrl E का बटन दबाये ऐसा करते ही आपकी दोनों लेयर जुड़ जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है



अब आप फ़ोटो पर क्लीक करके और कीबोर्ड से Alt का बटन दबा कर फ़ोटो की 3 लेयर या कॉपी बना ले जैसे आपको ऊपर चित्र में दिखायी दे रहा है



अब आप Layer 1 Copy 3 पर क्लीक करके कीबोर्ड से Ctrl E का बटन 3 बार दबाये ऐसा करते ही आपकी चारो लेयर जुड़ जायेगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
अब आपके सामे एक ही लेयर होगी अब आप माउस से फ़ोटो को सलेक्ट करके बनी हुई फ़ोटो को बिच सेंटर में सेट कर सकते है जैसा ऊपर चित्र में दिखायी दे रहा है




अब आपकी फ़ोटो बनकर तैयार है अब इसे कीबोर्ड से Ctrl S का बटन दबा कर सेव करेCtrl S का बटन दबा कर जो आपके सामने विंडो खुलेगी उसमे आपको JPEG फ़ाइल को सलेक्ट करके फ़ोटो को सेव करना है क्युकी लेब की प्रिंटिंग मशीन से JPEG फॉर्मेट में बनी हुई फ़ोटो ही प्रिंट होती है

फोटोशॉप में फोटो की बैकग्राउन्‍ड कैसे बदलें how to change photo background in photoshop Photoshop के बारे में

फोटोशॉप में फोटो की बैकग्राउन्‍ड कैसे बदलें

how to change photo background in photoshop

Photoshop के बारे में हम पहले भी बता चुकें कि यह word का सबसे Popular Software है, काफी लोग my big guide help के माध्‍यम से पूछते है कि photoshop में किसी Photo की Background कैसे change जाती है, -
 
सबसे पहले उस Photo को Photoshop में Open कर लीजिये, जिसकी background आपको बदलनी है। मान लीजिये हमने Salman Khan का wallpaper लिया है जिसकी background बदलनी है। photo



open होने के बाद आप अपने toolbar से pen tool को Select कीजिये या Keyboard से P बटन को दबाईये, ऐसा करते ही आपके Mouse के Cursor के स्‍थान पर Pen Tool आ जायेगा, अब बडी ही सावधानी से उस photo को select करते जाइये,और जिस point से select करना start किया उसी  point पर अपना सलैक्‍शन समाप्‍त कीजिये, यह बात ध्‍यान में रखिये कि select करते समय photo और background का हिस्‍सा अलग-अलग होना चाहिये। 


Pen Tool से photo को select करने के बाद उस पर Right click कीजिये और Make Selection को चुनिये, Make Selection को चुनने पर Feather Radius आप्‍शन में 1 या 2 भरकर OK कर दीजिये। असल में यह आपके द्वारा की गयी कटिंग को Soft कर देता है, जितने अंक आप यहॉ बढाते जायेगें आपकी द्वारा दिये गये Cut background में उतने ही mix हो जायेगें। OK करने पर एक dotted line आपके Photo के चारों ओर आ जायेगी। अब Keyboard से Ctrl+c दबाईये और Photo के इस कटे हुए भाग को copy कर लीजिये। अब computer से कोई भी Background or scenery open कीजिये और open कीजिये scenery पर केवल Ctrl+V यानी पेस्‍ट कर दीजिये।




 
पेस्‍ट होने के बाद सलैक्‍श्‍ान टूल से Photo को कहीं भी उठाकर रख लीजिये, अब Photo को JPEG फारमेट में सेव कर लीजिये।

Photoshop Introduction (फोटोशॉप परिचय)

Photoshop Introduction (फोटोशॉप परिचय)



यह Adobe कम्‍पनी द्वारा बनाया गया है,  Photoshop नाम आते ही कई प्रकार के अनोखे चिञ दिमाग में आने लगते हैं, और यह सही भी है फोटोशॉप दुनिया में DigitalImaging हेतु प्रयोग किया जाने वाला सबसेPopular Softwere है, फोटोशॉप से कई Incredible तस्‍वीरें बनायी जा सकती है, और बनायी भी जा रही है, जिनके कुछ उदाहरण आप यहॉ देख सकते हैं, अगर आपके अन्‍दर एक कलाकार छिपा है तो Photoshop आपके लिये अनन्‍त संभावनाओं की दुनिया है,  दुनियाभर में Photoshop के द्वारा बहुत से लोग Business भी कर रहे है, और जिससे उनकी अच्‍छी खासी कमाई भी हो रही हैं। अगर आप एक Professionalफोटोग्राफर हैं, और आपका हाथ फोटोशॉप में साफ हो जाता है तो आपके लिये रोजगार के कई अवसर हो सकते हैं या आप घर बैठे अपना Business शुरू कर सकते हैं।


Features of Adobe Photoshop (फोटोशॉप की विशेषतायें)

Photoshop ने Digital Imaging की दुनिया में अब तक का सबसे Popular जगह से ऐसे ही नहीं बनाई है, बल्कि आज तक अन्‍य कोई सॉफ्टवेयर इसकी जगह नहीं ले पाया है, इसका भी एक कारण है, इसका SimpleNavigation, इसका टूलबार व इसके अन्‍यPlugin जो Photoshop को अन्‍यImaging Software से अलग बनाते हैं। यह आपको काम करने की Freedom देता है, इसके Command Shortcuts आपकोSpeed  प्रदान करते हैं, इसके Tools आपके काम को Professional Touch देते हैं, अगर आपमें जरा भी हुनर है, और आप Photoshop को दिल से सीखना चाहते हैं, तो आप अपने लिये घर बैठे कमाई का जरिया बना सकते हैं। लेकिन मेहनत हो आपको ही करनी होगी।



फोटोशॉप एक Graphics और ImagingSoftware है, इसलिये इसको Computerमें चलाने के लिये कुछ System Requirements भी होते हैं, यानी फोटोशॉप को ठीक से चलाने के लिये आपके कम्‍प्‍यूटर में कम से इन हार्डवेयर को होना आवश्‍यक हैा फोटोशॉप Windows xp, Windows 7 पर अच्‍छा काम करता है, लेकिन आप अगरWindows xp से लोअर वर्जन प्रयोग कर रहे हैं, तो फोटोशाप चलाने में परेशानी हो सकती हैा इसके लिये कम से इन्‍टेल P4 2.8 गीगाहटर्ज वाला प्रोसेसर होना आवश्‍यक है तथा आपके कम्‍प्‍यूटर में 512 रैम अवश्‍य होनी चाहिये, वरना आपका कम्‍प्‍यूटर हैंग भी हो सकता हैा  एक और बात अगर आप एकProfessional Work करना चाहते है तों कम से कम 256 MB का एक ग्राफिक्‍स कार्ड अवश्‍य लगा लें।



Photoshop Introduction (फोटोशॉप परिचय)



यह Adobe कम्‍पनी द्वारा बनाया गया है,  Photoshop नाम आते ही कई प्रकार के अनोखे चिञ दिमाग में आने लगते हैं, और यह सही भी है फोटोशॉप दुनिया में DigitalImaging हेतु प्रयोग किया जाने वाला सबसेPopular Softwere है, फोटोशॉप से कई Incredible तस्‍वीरें बनायी जा सकती है, और बनायी भी जा रही है, जिनके कुछ उदाहरण आप यहॉ देख सकते हैं, अगर आपके अन्‍दर एक कलाकार छिपा है तो Photoshop आपके लिये अनन्‍त संभावनाओं की दुनिया है,  दुनियाभर में Photoshop के द्वारा बहुत से लोग Business भी कर रहे है, और जिससे उनकी अच्‍छी खासी कमाई भी हो रही हैं। अगर आप एक Professionalफोटोग्राफर हैं, और आपका हाथ फोटोशॉप में साफ हो जाता है तो आपके लिये रोजगार के कई अवसर हो सकते हैं या आप घर बैठे अपना Business शुरू कर सकते हैं।