फोटोशॉप में फोटो की बैकग्राउन्ड कैसे बदलें
how to change photo background in photoshop
Photoshop के बारे में हम पहले भी बता चुकें कि यह word का सबसे Popular Software है, काफी लोग my big guide help के माध्यम से पूछते है कि photoshop में किसी Photo की Background कैसे change जाती है, -
सबसे पहले उस Photo को Photoshop में Open कर लीजिये, जिसकी background आपको बदलनी है। मान लीजिये हमने Salman Khan का wallpaper लिया है जिसकी background बदलनी है। photo
open होने के बाद आप अपने toolbar से pen tool को Select कीजिये या Keyboard से P बटन को दबाईये, ऐसा करते ही आपके Mouse के Cursor के स्थान पर Pen Tool आ जायेगा, अब बडी ही सावधानी से उस photo को select करते जाइये,और जिस point से select करना start किया उसी point पर अपना सलैक्शन समाप्त कीजिये, यह बात ध्यान में रखिये कि select करते समय photo और background का हिस्सा अलग-अलग होना चाहिये।
open होने के बाद आप अपने toolbar से pen tool को Select कीजिये या Keyboard से P बटन को दबाईये, ऐसा करते ही आपके Mouse के Cursor के स्थान पर Pen Tool आ जायेगा, अब बडी ही सावधानी से उस photo को select करते जाइये,और जिस point से select करना start किया उसी point पर अपना सलैक्शन समाप्त कीजिये, यह बात ध्यान में रखिये कि select करते समय photo और background का हिस्सा अलग-अलग होना चाहिये।
Pen Tool से photo को select करने के बाद उस पर Right click कीजिये और Make Selection को चुनिये, Make Selection को चुनने पर Feather Radius आप्शन में 1 या 2 भरकर OK कर दीजिये। असल में यह आपके द्वारा की गयी कटिंग को Soft कर देता है, जितने अंक आप यहॉ बढाते जायेगें आपकी द्वारा दिये गये Cut background में उतने ही mix हो जायेगें। OK करने पर एक dotted line आपके Photo के चारों ओर आ जायेगी। अब Keyboard से Ctrl+c दबाईये और Photo के इस कटे हुए भाग को copy कर लीजिये। अब computer से कोई भी Background or scenery open कीजिये और open कीजिये scenery पर केवल Ctrl+V यानी पेस्ट कर दीजिये।
पेस्ट होने के बाद सलैक्श्ान टूल से Photo को कहीं भी उठाकर रख लीजिये, अब Photo को JPEG फारमेट में सेव कर लीजिये।