Showing posts with label about Windows in computer. Show all posts
Showing posts with label about Windows in computer. Show all posts

Friday, February 01, 2019

किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बनाने का तरीकाआजकल हर किसी

किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बनाने का तरीकाआजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसे हलात मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी



आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।

अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे इसके बाद आपको यहां क्लिक करके एक टूल डाउनलोड करना होंगा ये एक जिप फाइल है डाउनलोड करने के बाद इस फाइल को अनजिप करें ओर इसके अन्दर दी गयी WinToFlash फाइल को डबल क्लिक करके खोले



फाइल खोलने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक वेलकॉम का मेसेज आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है



इसके बाद चित्र के अनुसार लिस्ट पर क्लीक करके विंडो XP का ओपशंस चुन ले और नेक्स्ट पर क्लीक कर दे फिर आगे आपको पेन ड्राइव का पार्थ और और डीवीडी ड्राइव का पार्थ देना है जिस ड्राइव में आपकी पेन ड्राइव लगी है और जिस ड्राइव में आपने विंडो XP की सीडी डाली हुई है उसका पाथ देना है पाथ देने के बाद रन पर क्लीक करदे


इसके बाद चित्र के अनुसार License and agreement पर क्लीक कर के Continue पर क्लीक कर दे



फिर फोर्मेट ड्राइव का एक मेसेज आएगा उसे ओके कर दे



ओके करते ही आपकी विंडो की फाइल पेन ड्राइव में कॉपी होना शुरू हो जाएगी

सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर टूल दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो

Tuesday, January 22, 2019

किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बनाने का तरीका

किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बनाने का तरीका

आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसे हलात मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी


आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।
अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे इसके बाद आपको यहां क्लिक करके एक टूल डाउनलोड करना होंगा ये एक जिप फाइल है डाउनलोड करने के बाद इस फाइल को अनजिप करें ओर इसके अन्दर दी गयी WinToFlash फाइल को डबल क्लिक करके खोले



फाइल खोलने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक वेलकॉम का मेसेज आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है



इसके बाद चित्र के अनुसार लिस्ट पर क्लीक करके विंडो XP का ओपशंस चुन ले और नेक्स्ट पर क्लीक कर दे फिर आगे आपको पेन ड्राइव का पार्थ और और डीवीडी ड्राइव का पार्थ देना है जिस ड्राइव में आपकी पेन ड्राइव लगी है और जिस ड्राइव में आपने विंडो XP की सीडी डाली हुई है उसका पाथ देना है पाथ देने के बाद रन पर क्लीक करदे


इसके बाद चित्र के अनुसार License and agreement पर क्लीक कर के Continue पर क्लीक कर दे



फिर फोर्मेट ड्राइव का एक मेसेज आएगा उसे ओके कर दे



ओके करते ही आपकी विंडो की फाइल पेन ड्राइव में कॉपी होना शुरू हो जाएगी

सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर टूल दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो

बनाए विंडो बूटेबल जो सिरियल की न मांगे

बनाए विंडो बूटेबल जो सिरियल की न मांगे

आपको यहा कुछ ऐसी ट्रिक दूंगा जिससे आप विंडो को बूटेबल बनाने के साथ crack भी कर सकते है जिससे वो सिरियल की नहीं माँगेगा !!
  • सब से पहले आप अपनी winxp की cd के कंटेंट्स को अपने d: drive में एक फोल्डर “winxp” बनाकर उसमे कॉपी कर लीजिये
    अब में सबसे पहले आपको कांसेप्ट समझाता हूँ की जब आप winxp इंस्टाल करते हें तो यह हर स्टेप पर आपसे इनपुट मांगता हे जैसे की accept license agreement,enter your name,company name, serial key,network setting,time and date setting etc etc.तो इस से बचने के लिए हम एक answer file बनाकर windowsxp की installation cd में कॉपी करेंगे जिसमे ये सारी इन्फोर्मेशन हमने पहले ही स्टोर कर रखी होगी.जिस फाइल se winxp इन साड़ी इन्फोर्मेशन को कॉल्लेक्ट करता हे उसका नाम होता हे winnt.sif.
  • आपको करना यह हे की इस file को नोतेपद में खोलकर मेरे नाम की जगह अपना नाम और मेरी company name की जगह अपना company name और मेरे serial की जगह अपना serial number replace करके इस फाइल को सेव करना होगा और फिर यह file आपको winxp के installation फोल्डर के अन्दर i386 की directory में रूट पर ही पेस्ट करनी होगी
    इस में ज़रा भी स्पेस कम या ज्यादह होने से यह काम नहीं करेगी और ” ” का खास ख्याल रखना हे
    में आपको example देकर बताता हूँ
    जेसे की मेरा नाम ,मेरी कंपनी का नाम और मेरा serial number यह हे
    ————–
    ——-
    MR49R-DRJXX-M6PX2-V96BF-8CKBJ
    तो यह file आप को notepad में कुछ ऐसी नज़र आएगी
[Data]
MsDosInitiated=”0″
UnattendedInstall=”Yes”

[Unattended]
UnattendMode=DefaultHide
FileSystem=*
OemSkipEula=Yes
OemPreinstall=Yes
Repartition=No
WaitForReboot=”No”
UnattendSwitch=Yes

[GuiUnattended]
OEMSkipRegional=1
OemSkipWelcome=1
AdminPassword=*
TimeZone=190

[UserData]
FullName=”Shreesh”
OrgName=”Shreesh Computer World”
ComputerName=”PP31″

ProductKey=MR49R-DRJXX-M6PX2-V96BF-8CKBJ

[Identification]
JoinWorkgroup
बस अब आप ये तीनो फिएल्ड्स को अपनी इन्फोर्मेशन से replace कर दीजिये

मान लीजिये की आपका नाम ,आपकी company का नाम ,और सीरियल no यह हे
Kumar
India Ltd.
hq6k2-qpc42-3hwdm-bf4kj-w4xwj

तो आपको ये तीनो fields replace करके यह file अब ऐसी नज़र आनी चाहिए

[Data]
Ms DosInit iated=”0″
UnattendedInsta ll=”Yes”

[Unattended]
UnattendMode=DefaultHide
FileSystem=*
OemSkipEula=Yes
OemPreinstall=Yes
Repartition=No
WaitForReboot=”No”
UnattendSwitch=Yes

[GuiUnattended]
OEMSkipRegional=1
OemSkipWelcome=1
AdminPassword=*
TimeZone=190

[UserData]
FullName=” Kumar”
OrgName=” India Ltd.”
ComputerName=”PP31″

ProductKey=hq6k2-qpc42-3hwdm-bf4kj-w4xwj
[Identification]
JoinWorkgroup
अब आपको इस से cd burn करनी हे तो इस के लिए nero burning rom और एक boot file की ज़रुरत पड़ेगी इस का नाम होगा winxp.bin यह file आपको इस folder में मिल jayegi जो mene attachement से upload किया हे .अब आप सब के पास nero burning rom तो होगा ही ,नहीं हो तो reply करना में link bhej दूंगा download के लिए
अब आप nero burning rom khol कर left pane में से cd rom (boot) select करें और source of boot image data option में se image file select करें और browse करके इस file का path देकर इस file winxp.bin को select करें(all files select करने पर ही browse option में यह file नज़र आएगी)

अब neeche advanced option में enable expert settings (for advanced users only) पर click करे यहाँ आपको “kind of emulation में “no emulation” select करें” उसके neeche boot message को delete karke blank(खाली ) छोड़ दीजिये और उसके neeche load segment of sectors(hext) ko change नहीं करना हे उसके neeche number of loaded sectors को 1 की जगह 4 कर दीजिये aur अब आप new पर click करेंगे तो आपके सामने एक windows नज़र आएगी इस में right side में एक browser होगा यहाँ से आप अपना winxp का folder browse करके उसके सारे contents को select करें और drag करके left pane में drop kijiye और अब burn पर click कीजिये और आपकी winxp की cd burn honi start हो जायेगी अब आप इस cd से अपने computer को boot कराएँगे तो यह आप से सिर्फ यह पूछेगी की xp कौन से drive में install करनी हे और उस drive को format करना हे या नहीं

विंडो इन्स्टाल करे 1 मिनट मे

विंडो इन्स्टाल करे 1 मिनट मे

विंडो इनस्टाल करने मे ज्यादा टाइम का लगना बहुत बड़ी समस्या है और उसके बाद ड्राईवर और कुछ जरूरी सॉफ्टवेर को डालने में भी टाइम लगता है । आज हम आपके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेर लाये जो जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। इस सॉफ्टवेर से आपको अपनी विंडो को और सॉफ्टवेर को डालने मे सिर्फ एक मिनट लगेगा। इस सॉफ्टवेर का नाम है One Key Ghost यह विंडो इनस्टाल करने के लिए बहुत अच्छा टूल है। हम आपको स्टेप बाइ स्टेप बताएँगे कि कैसे इस सॉफ्टवेर से विंडो इनस्टाल करे...
  • सबसे पहले आप नीचे दिये डौन्लोड बटन से इस सॉफ्टवेर को डौन्लोड कर ले।
http://www.4shared.com/rar/NExjBAXK/onekey_ghost.html
  • अपनी विंडो कि बूटेबले सीडी से विंडो को और अपने सभी जरूरी सॉफ्टवेर को इनस्टाल करले।
  •  अपनी हार्ड ड्राइव पारटिशन (मैं E: पारटिशन को सेलेक्ट करता हूँ) मे एक Ghost नाम का फोंल्डर बना ले और Download किया हुआ सॉफ्टवेर कॉपी करके इसी फोंल्डर मे पेस्ट कर दे।
  •  अब One Key Ghost को डबल क्लिक करके खोले।
  • अब One Key Ghost आपको आपकी हार्डडिस्क पारटिशन कि लिस्ट दिखाएगा
  • लिस्ट मे आप अपनी विंडो वाली ड्राइव को C: पर डबल क्लिक करे।
  • फिर आप Backup वाले ऑप्शन को टिक कर दीजिये और सेव ऑप्शन मे Ghost फोंल्डर को चुने जैसा नीचे फोटो मे दिखाया गया है।

 
  • इसके बाद Yes बटन पर क्लिक कर दीजिये एक नयी विंडो आएगी उसमे भी yes ही करना है।
  • आपका कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा। आपको कोई भी बटन नहीं दबानी है ।
  • setup अपने आप चालू हो जाएगा और आपकी विंडो का बैकप बना देगा।
  • एक मिनट के बाद कम्प्युटर फिर रिस्टार्ट होगा अब आपका बैकप पूर्णतया तैयार है।
      जब आप विंडो इनस्टाल करना चाहे तो नीचे दिये स्टेप अपनाए... 
  • Ghost फोंल्डर को खोले जिसे अपने E: पारटिशन मे बनाया था।
  • फिर One Key Ghost प्रोग्राम को खोले
  • Restore ऑप्शन को चुने और Yes बटन पर क्लिक कर दीजिये एक नयी विंडो खुलेगी उसमे भी आपको येस ही करना है 


  • कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा और आपकी विंडो 1 मिनट मे फिर से रिनिव हो जाएगी।

windows 8 step by step install करना सीखें

windows 8 step by step install करना सीखें



हम अापको windows xp और windows 7 operating systems 7 को step by step install करना बता चुके हैं, लेकिन इनके अलावा microsoft की Windows 8 भी market में available हैं, Microsoft ने Windows 8 को बाजार में उतार कर Touch Screen Windows की नई शुरुआत की थी, अब Microsoft market में  Windows 8 का नये वर्जन Windows 8.1 को Launch कर दिया है -

आपको windows 8 install करने के लिये Windows 8 की bootable disk की Requirement पडेगी, अगर वह आपके पास है तो ही अाप windows 8 अपने Computer में install कर पायेगें। microsoft windows 8 को आप $119.99 यानी लगभग 7200 रूपये में आप microsoft की site से खरीद सकते हैं

step-1 windows 8 install करने के लिये सबसे पहले Computer को CD/DVD से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये Computer को Restart/on कीजिये तथा keyboard से F2 दबाईये और set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर Computer को Restart कीजिये।

step-2 Restart के समय windows 8 की bootable disk को अपने DVD Rom में डालिये।

step-3 press any key boot from cd or DVD... लिखा आने पर keyboard से कोई भी Button दबा दीजिये।
 


step-4 windows is loding files लिखा आयेगा, यहॉ DVD से  जरूरी setup file copy होती हैं। इसमें कुछ मिनट लगते हैं।


step-5 कुछ देर बाद Select your language, time & currency format, keyboard or input method पूछा जाता है, यह Select कर Next पर क्लिक कीजिये।

step-5 अब आपको Windows 8 install now window दिखाई देगी यहाॅ install now पर Click कीजिये।



step-6 इसके बाद windows 8 license terms आयेगें, यहॉ  I accept the license terms पर टिक कीजिये और Next कीजिये। 
 
step-7 इस अगली windows में Upgrade और Custom (advanced) का Option आयेगा। अगर आपके computer में windows 7 पहले से install है और आप उसे windows 8 में Upgrade करना चाहते हैं तो Upgrade पर click कीजिये अौर अगर आप बिलकुल new windows 8 install करना चाहते हैं तो Custom (advanced) पर click कीजिये इससे आपकी पुरानी windows 7 की आपके computer में सुरक्षित रहेगी।


 
step-8 Custom (advanced) पर click ही आपसे आपकी Hard disk का partition पूछा जायेगा जिसमें अाप windows 8 install करना चाहते हैं। अगर आप partition को format करना चाहते हैं ताे disk Option पर Click कीजिये। अगर नहीं तो partition को सलेक्‍ट कर Next पर click कीजिये।



step-9 अब थोडी देर के लिये Computer को ऐसे ही छोड दीजिये जब तक Restart नहीं हो जाता। यहॉ Windows 8 की installation Start हो जायेगी। यह 5 Step में Complete होगी। इसमें 5-10 मिनट का समय लग सकता है।

step-9 Computer के Restart होने के बाद कुछ और Process होंगी इसमें भी आपको कुछ नहीं करना हैं, यह windows द्वारा स्‍वंय पूरी की जायेगी।

step-10 कुछ देर बाद windows 8 personalization setup आयेगा, यहाॅ आपको अपनी पसंद की Color Theme चुनना है और next करना हैा




step-11 - कुछ देर बाद windows 8 का Superb Smart  desktop आ जायेगा। Have fun .

Window xp install करना सीखें हिन्‍दी में

Window xp install करना सीखें हिन्‍दी में

windows xp दुनिया का most popular operating systems है, यह लगभग 14 साल से हमारे Computer को support कर रहा है, यह जितना सरल है, इसके Virus problem भी उतनी ही तेजी से आती है, इस कारण इसको कभी-कभी Re-install भी करना पडता है, तो आईये जानते हैं इस most popular operating systems windows xp को step by step install कैसे किया जाये - 
 
आपको windows xp install करने के लिये Windows XP की bootable disk की Requirement पडेगी, अगर वह आपके पास है तो ही अाप windows xp अपने Computer में install कर पायेगें।
 

step-1 सबसे पहले Computer को CD/DVD से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये Computer को Restart/on कीजिये तथा keyboard से F2 दबाईये और set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर Computer को Restart कीजिये।
 
step-2 Restart के समय windows xp की bootable disk को अपने DVD rom में डालिये। 

step-3 press any key boot from cd... लिखा आने पर keyboard से कोई भी Button दबा दीजिये।
 

step-4 अब Blue स्‍क्रीन पर Setup will load files necessary to begin the installation लिखा अायेगा, इस Stap में Windows XP की bootable disk से installation की कुछ जरूरी File load होती हैं, इसमें कुछ सेकेण्‍ड लगते हैं। 
 

step-5 जब Setup files load हो जायेंगी, तब आपकी computer screen पर option दिखाई देगें, ENTER=continue, R=Repair, F3=Quit तो अगर आप windows xp installation continue रखना चाहते हैं, तो ENTER दबाईये। अगर windows xp को Repair करना चाहते हैं तो R दबाईये और अगर इस प्रकिया को यहीं STOP करना चाहते हैं तो F3 दबाईये। हमENTER दबायेगें, क्‍योंकि हमें windows xp installation continue रखना है। 
 
step-6 अब आपको windows xp License Agreement दिखाई देगा इसको बिना agree किये आप windows xp installation नहीं कर सकते हैं। windows xp License Agreement को agree करने के लिये F8 Press कीजिये। 
 

step-7 अब आपको अपने Computer की Hard Disk के सभी partition दिखाई देगें, अब उस partition को Select कीजिये, जिसमें आपको windows xp install करनी है। 
 

 
step-7 अब आपसे partition को format करने के लिये पूछा जायेगा। यहॉ Format the Partition using the NTFS File System (Quick) को Select कीजिये इससे आपका partition जल्‍दी format हो जायेगा।
 

step-8  partition  format हो के बाद Setup files copy होना शुरू हो जायेगा, इसमें 5-10 मिनट लग सकते हैं। Setup files copy होने के बाद reboot के लिये पूछा जायेगा अगर आप Enter कर देते हैं तो ठीक है अगर नहीं तो automatically 15 सेकेण्‍ड बाद Computer Restart हो जायेगा। 
 
step-9  Restart होने पर आपकाे वहीstep-3 वाली Screen press any key boot from cd...दिखाई देगी, लेकिन अब आपको कोई Button press करना  है। अगर आपने ऐसा किया तो वहीं Procedure दोबारा चालू हो जायेगी।

step-10  अब installation Start हो जायेगी, इसे चलने दीजिये, इस प्रकिया में भ्‍ाी 5-10 मिनट लग सकते हैं।

 


step-11 कुछ देर बाद language and region settings आयेगी यहॉ Next कीजिये, अब आपसे आपका name तथा organization पूछा जायेगा। इसे type कर दीजिये और Next कर दीजिये।

step-11 अब आपसे Windows Xp की  Product Key Enter करने के लिये कहा जायेगा, यह 25 characters की होती है, यह आपकी Windows Xp की CD के साथ आती हैं, इसके बिना आप windows xp install नहीं कर सकते हैं। इसलिये इसे दिये गये Box में सही-सही Type कीजिये तथा Next कीजिये।

 


step-12 इसके बाद आपसे तीन Option और आयेगें। इसलिये इसे दिये गये Box में सही-सही Type कीजिये तथा Next कीजिये। 1-your computer’s name, Select your time zone, Choose your network settings इन तीनों Option को Fill कीजिये और Next कीजिये।

step-13 अब windows xp की installation finalize होना श्‍ाुरू हो जायेगी।

step-14 कुछ देर बाद आपसे Windows User के Name पूछे जायेगें, आप एक बार में 5 User के नाम भर सकते हैं, User के नाम भर कर Next कीजिये।

 


step-15 Next करने के कुछ देर बाद  windows xp display settings आयेगी यहॉ Ok पर Click कीजिये और आगे बढिये।

step-16 कुछ पलों बाद windows xp का जाना पहचाना Desktop आपके सामने होगा। अब यह आपके प्रयोग के लिये तैयार है।

विंडोज 7 में इनस्टॉल करें विंडोज एक्‍सपी

विंडोज 7 में इनस्टॉल करें विंडोज एक्‍सपी

अगर आप भी ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी के बडें फैन हैं, लेकिन विंडोज 7 यूज कर रहे हैं, तो यह विंडोज एक्सपी यूजर्स के लिए खुशखबरी है, अब अाप बेहद लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी को अपने विंडोज 7 में इनस्टॉल कर करते हैं, वह भी एक सॉफ्टवेयर एप्‍लीकेशन की तरह।  जैसे आप विंडोज 7 में फ़ोटोशॉप, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट आदि यूज करते हैं, उसी प्रकार आप विंडोज एक्‍सपी को चला पायेगें, कैसे ? आईये जानते हैं - 
 
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 यूजर्स के लिये ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी का ऑरीजनल लाइसेंस वर्जन फ्री उपलब्‍ध कराया है, यह एक वर्चुअल ऑपरेटिंग सिस्टम है यानि यह एक प्रोग्राम भी है और एक फुल ऑपरेटिंग सिस्टम भी कुल मिलाकर आप विंडोज 7 में  विंडोज एक्‍सपी को इनस्टॉल कर उसका आनंद उठा सकते हैं, इसके लिये आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होगें - 
 

विंडोज वर्चुअल पीसी डाउनलोड करने के लिये 


  • सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर से विंडोज वर्चुअल पीसी को डाउनलोड करना होगा। 
  • हॉ एक बात ध्‍यान रखिये, अगर आपके पास विंडोज 7 का 32-बीट वर्जन है, तो वर्चुअल पीसी का x86 वर्जन डाउनलोड कीजिये। 
  • डाउनलोड होने के बाद वर्चुअल पीसी काे डबल क्लिक कर रन कीजिये और स्‍क्रीन पर दिये गये निर्देश को फॉलो करते जाईये और इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब आपको Update for Windows (KB958559) दिखाई देगा, यहॉ Yes पर क्लिक कर इसे भी इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब कम्‍प्‍यूटर को रीस्‍टार्ट कर लीजिये। 

विंडोज एक्सपी मोड डाउनलोड करने के लिये 


  • माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर के विंडोज एक्सपी मोड पेज पर जाईये। 
  • यहॉ डाउनलोड बटन पर क्लिक की‍जिये। 
  • यहॉ आपको डाउनलोड करने के लिये दो लिंक दिखाई देगें। 
  • WindowsXPMode_en-us और WindowsXPMode_N_en-us इसमें से WindowsXPMode_en-us को डाउनलोड कर लीजिये। चूंकि WindowsXPMode_N_en-us  में विंडोज मीडिया प्लेयर नहीं दिया गया है। 
  • अब डाउनलोड की गयी एप्‍लीकेशन को डबल क्लिक कर रन कीजिये और स्‍क्रीन पर दिये गये निर्देश को फॉलो करते जाईये। इस तरह विंडोज एक्सपी मोड को इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब कम्‍प्‍यूटर को रीस्‍टार्ट कर लीजिये। 

कैसे प्रयोग करें ?

  • स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • All Programs को ओपन कीजिये और विंडोज वर्चुअल पीसी पर क्लिक की‍जिये। 
  • यहॉ आपको विंडोज एक्सपी मोड दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये अौर विंडोज 7 के  साथ-साथ विंडोज एक्‍सपी का भी अानंद उठाईये।
नोट - अगर अाप कम्‍प्‍यूटर एक्‍सर्ट नहीं तो इसे यूज करें किसी एक्‍सपर्ट की राय अवश्‍य ले लें, इससे अापके कम्‍प्‍यूटर की क्षमता पर प्रभाव पड सकता है।

विंडोज 7 में इनस्टॉल करें विंडोज एक्‍सपी

विंडोज 7 में इनस्टॉल करें विंडोज एक्‍सपी

अगर आप भी ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी के बडें फैन हैं, लेकिन विंडोज 7 यूज कर रहे हैं, तो यह विंडोज एक्सपी यूजर्स के लिए खुशखबरी है, अब अाप बेहद लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी को अपने विंडोज 7 में इनस्टॉल कर करते हैं, वह भी एक सॉफ्टवेयर एप्‍लीकेशन की तरह।  जैसे आप विंडोज 7 में फ़ोटोशॉप, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट आदि यूज करते हैं, उसी प्रकार आप विंडोज एक्‍सपी को चला पायेगें, कैसे ? आईये जानते हैं - 
 
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 यूजर्स के लिये ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी का ऑरीजनल लाइसेंस वर्जन फ्री उपलब्‍ध कराया है, यह एक वर्चुअल ऑपरेटिंग सिस्टम है यानि यह एक प्रोग्राम भी है और एक फुल ऑपरेटिंग सिस्टम भी कुल मिलाकर आप विंडोज 7 में  विंडोज एक्‍सपी को इनस्टॉल कर उसका आनंद उठा सकते हैं, इसके लिये आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होगें - 
 

विंडोज वर्चुअल पीसी डाउनलोड करने के लिये 


  • सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर से विंडोज वर्चुअल पीसी को डाउनलोड करना होगा। 
  • हॉ एक बात ध्‍यान रखिये, अगर आपके पास विंडोज 7 का 32-बीट वर्जन है, तो वर्चुअल पीसी का x86 वर्जन डाउनलोड कीजिये। 
  • डाउनलोड होने के बाद वर्चुअल पीसी काे डबल क्लिक कर रन कीजिये और स्‍क्रीन पर दिये गये निर्देश को फॉलो करते जाईये और इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब आपको Update for Windows (KB958559) दिखाई देगा, यहॉ Yes पर क्लिक कर इसे भी इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब कम्‍प्‍यूटर को रीस्‍टार्ट कर लीजिये। 

विंडोज एक्सपी मोड डाउनलोड करने के लिये 


  • माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर के विंडोज एक्सपी मोड पेज पर जाईये। 
  • यहॉ डाउनलोड बटन पर क्लिक की‍जिये। 
  • यहॉ आपको डाउनलोड करने के लिये दो लिंक दिखाई देगें। 
  • WindowsXPMode_en-us और WindowsXPMode_N_en-us इसमें से WindowsXPMode_en-us को डाउनलोड कर लीजिये। चूंकि WindowsXPMode_N_en-us  में विंडोज मीडिया प्लेयर नहीं दिया गया है। 
  • अब डाउनलोड की गयी एप्‍लीकेशन को डबल क्लिक कर रन कीजिये और स्‍क्रीन पर दिये गये निर्देश को फॉलो करते जाईये। इस तरह विंडोज एक्सपी मोड को इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब कम्‍प्‍यूटर को रीस्‍टार्ट कर लीजिये। 

कैसे प्रयोग करें ?

  • स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • All Programs को ओपन कीजिये और विंडोज वर्चुअल पीसी पर क्लिक की‍जिये। 
  • यहॉ आपको विंडोज एक्सपी मोड दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये अौर विंडोज 7 के  साथ-साथ विंडोज एक्‍सपी का भी अानंद उठाईये।
नोट - अगर अाप कम्‍प्‍यूटर एक्‍सर्ट नहीं तो इसे यूज करें किसी एक्‍सपर्ट की राय अवश्‍य ले लें, इससे अापके कम्‍प्‍यूटर की क्षमता पर प्रभाव पड सकता है।

All post it's also important for you show know

Visit lumbini Park Nepal Garden #short #shorts #vlog #vlogs #ytshorts

via https://youtu.be/7ff47IhW4nQ