Friday, February 15, 2019

Shorting Problem शॉर्ट मोबाईल को ठिक करना

Mobile Repairing Course

Shorting Problem


शॉर्ट मोबाईल को ठिक करना

1. बैटरी कॉन्टेक्ट पर मल्टीमीटर के द्वारा बजर चैक करते है यदि बजर बजता है तो मोबाइल शॉर्ट है 

इसके लिये निम्न पार्ट्स को शोर्टिंग के लिये चेक करते है.
  • 1.कीपेड एल इ डी
  • 2.यू इ एम या पावर आइ सी
  • 3.पी एफ ओ
  • 4.ऑडियो एम्प्लीफायर आइ सी
  • 5. बेक लाइट आइ सी
उपरोक्त में से किसी भी आई सी के शॉर्ट हो जाने पर मोबाइल मे शार्टिंग आ जाती है इसके लिये चैक करें.
इसके अलावा यदि शॉर्टिंग दूर न होतो केपेसिटर्स एवं फिल्टर कन्डेन्सर चैक करेंगे.
अधिकतर पी एफ ओ, पावर आइ सी एवं केपेसिटर्स के शॉर्ट हो जाने पर यही फाल्ट आता है जो केपेसिटर शार्ट हो उसे बदल देंगे.