Friday, February 15, 2019

100% Practical Mobile Reparing Tips मोबाइल पावर ऑन नही हो रहा है. इस समस्या के लिये -

Mobile Repairing Course

100% Practical Mobile Reparing Tips

मोबाइल पावर ऑन नही हो रहा है. इस समस्या के लिये -

  • 1. बैटरी चैक करे
  • 2. चार्जर लगाकर देखे की ऑन हो रहा है या नहीं
  • 3. यदि ऑन हो रहा है तो मोबाइल ठिक है स्विच खराब है और ऑन नही हो रहा है तो मोबाइल में कुछ समस्या है.
  • 4. अब शार्टिंग की चेंकिग करे इसके लिये FEM, UEM, Backlignt IC, Audio Amplifier IC को एक एक करके हटाकर चेक करें ।
  • 5. की पेड पर पॉवर ऑन बटन को भी चेक करे ।
  • 6. 26 मेगा हर्टज क्रिस्टल, सीपीयु, मेमारी, पावर आई सी मे से भी किसी के खराब होने पर मोबाईल ऑन नही होगा ।
  • 7. फ्लेशींग के दौरान फर्स्ट बूट एरर एवं फर्स्ट बूट ओके दोनो दे तो भी यू ई एम आई सी खराब है।

नेटवर्क कम/ज्यादा पकडता है -
  • 1. इसके लिये पी एफ ओ / एन्टीना स्विच/ फेम आई सी (फ्रन्ट एंड माड्यूल) मे से कोई खराब है।
  • 2. एन्टीना कांटेक्ट लूज है या कार्बन है।
नेटवर्क सर्चिंग करने पर प्रोवाइडर की लिस्ट नही आ रही है-
  • इसके लिये पी एफ ओ / एन्टीना स्विच/ फेम आई सी (फ्रन्ट एंड माड्यूल) मे से कोई खराब है.
नेटवर्क आ रहा है लेकिन कॉल नही लगता है-
  • इसके लिये सीपीयू / आर एफ आई सी जिम्मेदार है.
नेटवर्क सर्चिंग कराने पर प्रोवाइडर की लिस्ट आ रही है लेकिन रिक्वेस्ट कराने पर नो एक्सेस आता है-
  • इसके लिये एन्टीना स्विच/ फेम आई सी (फ्रन्ट एंड माड्यूल) मे से कोई खराब है.
चार्जिंग नही हो रहा है-
  • इसके लिये चार्जर, चार्जिंग सॉकेट, चार्जिंग फयूज, डायोड, चार्जिंग क्वाईल, चार्जिंग आई सी चेक करे.

चार्जर लगा होने पर भी नॉट चार्जिग दे रहा है-
  • इसके लिये चार्जिंग प्रोटेक्शन रजिस्टेंस, चार्जिंग आइसी चेक करे.
डिस्प्ले नही आ रहा है-
  • डिस्प्ले, डिस्प्ले फ्लेप कनेक्टर, डिस्प्ले सॉकेट को चेक करे, साफ करे या बदल कर देखे.

कीपेड के बटन अपने आप कार्य कर रहे है-
  • इसके लिये की पेड पर कार्बन या पानी हो तो उसे साफ करें फिर भी ठिक न होतो कीपेड आईसी/सीपीयू बदले.

इन्सर्ट सीम का मेसेज आ रहा है-
  • सिम सॉकेट, सिम आइसी चेक करे, बैटरी के कार्बन साफ करे या बैटरी बदल कर देखे, बैटरी कनेक्टर के लूज होने पर भी यही फॉल्ट बनेगा.

रिंगर नही चल रहा है-
  • इसके लिये रिंगर तथा उसके जम्पर, लॉजिक आइसी या आडियो एम्पलीफायर आई सी को चेक करे या बदले.

वाइब्रेटर लगातार चल रहा है.
  • इसके लिये यु ई एम आई सी/लोजिक आई सी को बदलेगे.

बैक लाइट नही चल रही है-
  • इसके लिये लाइट, डिस्प्ले कनेक्टर, डिस्प्ले फ्लेप, बैक लाइट आई सी चेक करे.
हेण्डस फ्री कार्य नही कर रहा है-
  • इसके लिये यु इ एम आई सी, हेण्डस फ्रि सॉकेट चेक करे.