Friday, February 15, 2019

मोबाइल पानी में गिरने पर ठीक करने की विधि: How to Repair Water Damage Phone

Mobile Repairing Tutorial

मोबाइल पानी में गिरने पर ठीक करने की विधि:

How to Repair Water Damage Phone


1. मोबाईल पानी में गिरने पर सबसे पहले उसकी बैटरी निकाल कर अलग रख देंवे। 

कभी भी मोबाईल पानी में गिरने पर उसका स्विच ऑन करने का प्रयास न करें. 

2. अब मोबाईल को पूरा ओपन करके सारे पार्ट्स अलग - अलग कर सुखा लेवें. 

3. हॉट एयर मशीन के द्वारा मोबाईल की प्लेट, इत्यादि पार्ट्स को सुखा लेवे. 

4. डिस्प्ले एवं बैटरी पर भूल कर भी हीट ना देवें क्योंकि डिस्प्ले पर हीट देने से डिस्प्ले खराब हो जाएगा एवं बैटरी पर हीट देने से वह गर्म होकर फट सकती है. 

5. अब जब सारे पार्ट्स अच्छें से सुख जाए तो मोबाईल को पुनः फिट करके बैटरी लगाकर ऑन करके देखें फिर भी अगर मोबाइल ऑन न हो तो:

6. पुनः मोबाइल को खोलकर, मोबाईल की प्लेट को आइसो प्रोपाइल एल्कोहल से अच्छे से धोकर हल्के ब्रश से साफ करके, सुखाकर एवं उसके बाद मोबाईल को हाट एयर मशीन से हीट दें ।

और पुनः मोबाइल को पैक करके, बैटरी लगाकर चैक करते है। 

ध्यान रहे यह कार्य करने से पहले डिस्प्ले को निकाल देना चाहिए। या अल्ट्रासोनिक वाइब्रेटर क्लीनर (Ultrasonic Vibrator cleaner) मशीन द्वारा मोबाइल की प्लेट को क्लीन करते है।vibrator cleaner

7. फिर भी यदि मोबाईल ऑन नहीं होता है, तो मोबाइल की स्टेप बाय स्टेप चेकिंग करतें है। 

(कई मोबाईल पर वॉटर डेमेज इंडिकेटर होता है ,भीगने पर जिसका कलर चेंज हो जाता है, और कंपनी द्वारा उस मोबाईल की वारंटी समाप्त कर दी जाती है।)

All post it's also important for you show know

Visit lumbini Park Nepal Garden #short #shorts #vlog #vlogs #ytshorts

via https://youtu.be/7ff47IhW4nQ