Sunday, February 10, 2019

मोबाइल ब्लॉक डायग्राम

Block Diagram Of Mobile Phone


चित्र में मोबाइल का ब्लॉक डायग्राम दर्शाया गया है। ब्लॉक डायग्राम यह प्रदर्शित करता है कि सारे पार्ट्स आंतरिक रुप से किस प्रकार जुड़े हुए है। 

मोबाइल के ब्लॉक डायग्राम की मदद से हम यह आसानी से पता लगा सकते है कि समस्या मोबाइल के किस हिस्से में है जैसे यदि रिंगर में कोई समस्या है तो डायग्राम के अनुसार रिंगर लॉजिक आइ सी से जुड़ा हुआ है तो समस्या या तो रिंगर एवं लाजिक आइ सी से सम्बंधित है! 

इसी प्रकार मोबाइल में जो भी समस्या है उससे संबंधित सर्किट को देखेंगे जैसे कीपेड, सीम, चार्जर, स्पीकर, माइक, नेटवर्क, डिस्प्ले, वाइब्रेटर आदि ।