Sunday, February 10, 2019

बैटरी चेक करना एवं ठीक करना डिजिटल डीसी पॉवर मशीन के द्वारा हम निम्नलिखत कार्य कर सकते है. 1

बैटरी चेकिंग

बैटरी को चैक करने के लिए मल्टीमीटर को 20 वोल्ट या 200 वोल्ट डीसी की रेंज में रखते है 

जैसा की चित्र में दिखाया गया है 


अब ब्लैक प्राब को बैटरी के Negetive (-) पर एवं रेड प्राब को बैटरी के Positive(+) पर रखते है 
और मीटर की रिडिंग नोट करते है यदि मीटर 0 (zero) वोल्ट बताता है तो उस बैटरी से मोबाइल न तो on होगा और न ही मोबाइल चार्जिंग पर जाएगा. 



उस बैटरी को फिर झटका मशीन या एसीडीसी मशीन के द्वारा झटका देकर ठीक किया जा सकता है. 

इसके अलावा यदि मीटर कुछ वोल्ट दिखाता है तो बैटरी चार्जिंग की जा सकती है ।

बैटरी चेक करना एवं ठीक करना


डिजिटल डीसी पॉवर मशीन के द्वारा हम निम्नलिखत कार्य कर सकते है.
  • 1बैटरी चेक करना
  • 2बैटरी रिपेयर करना या बैटरी को झटका देना.
  • 3बिना बैटरी के मोबार्इल को आन करके देखना.
  • 4मोबाइल को चार्ज करना.
  • 5इस मशीन से निकलने वाले डीसी 1.5 से 15 वोल्ट का उपयोग अन्य कार्य में करना
air machine
बैटरी को ठीक करने के लिए उसे डीसी मशीन से हाई वॉल्टेज 15 वोल्ट डीसी दे कर शॉक (झटका) देते हैं. 

या मार्केट में अलग से एक झटका मशीन उपलब्ध है जिसके द्वारा बैटरी को झटका दिया जा सकता है. 

बैटरी को डीसी मशीन से चेक करने पर यदि 00.00 वोल्ट बताकर हरी लाइट जलती है तो बैटरी शार्ट है. उसे पून: उपयोग में नहीं लिया जा सकता है. 

तथा बैटरी कुछ वोल्टेज बताती है तो उसे ठीक किया जा सकता है. बिना बैटरी के मोबाइल को ऑन करने के लिये पहले मशीन को 3.7 वोल्ट पर सेट कर लेना चाहिये.