Friday, February 15, 2019

मेमोरी कार्ड क्या हैं what is memory cards

मेमोरी कार्ड क्या हैं ?

मेमोरी कार्ड एक इलेक्ट्रोनिक डेटा स्टोरेज डिवाइस है जो डेटा को स्टोर करने के लिये उपयोग में लाई जाती है. यह डेटा फोटो, विडियो, ओडियो तथा मल्टीमीडिया आदि किसी भी रूप में हो सकता है. 
इसे फ्लेश कार्ड के नाम से भी जाना जाता हैं. 

यह कई इलेक्ट्रॉनिक गेजेटस में डेटा स्टोर करने के लिये उपयोग की जाती हैं जैसे- मोबाईल फोन, आईपेड, डिजिटल कैमरा, हेन्डी कैमरा, तथा विडियो गेम आदि.


यह कई प्रकार की होती है. जैसे माइक्रो एसडी, मिनी एसडी, एमएमसी, (मल्टीमीडिया कार्ड), मिनिएचर कार्ड, मेमोरी स्टीक, मेमोरी स्टीक ड्यो, मेमोरी स्टीक प्रो ड्यो, मेमोरी स्टीक माइक्रो एमटू, सिक्यूर डिजिटल कार्ड आदि. मेमोरी कार्ड की डेटा स्टोर करने की क्षमता भी कई मेगा बाइटस में होती है जैसे 256 एवं 512 एमबी(मेगा बाइटस), 1 जीबी(गीगा बाइटस), 2 जीबी, 4 जीबी, 8 जीबी, 16 जीबी आदि. 

इसकी डेटा स्टोर करने की क्षमता पुरी तरह से अपने उपयोग पर होती है कि कितना बाइटस डेटा हम स्टोर करना चाहते हैं. 

यदि आप हाई रिजोल्युशन कैमरा उपयोग कर रहे है जैसे 8.0 मेगा पिक्सल या 10 या 12.0 मेगा पिक्सल तो आपको कम से कम 4 जीबी तथा उससे अधिक बाईटस की मेमोरी कार्ड लगानी होगी. या यदि आप 5.0 मेगा पिक्सल कैमरा उपयोग कर रहे है तो 2 जीबी मेमोरी कार्ड भी उपयोग कर सकते हैं.

speaker Faults स्पीकर की समस्या

Mobile Repairing Course

speaker Faults


स्पीकर की समस्या

इसके लिये सबसे पहले
  • 1. इसके लिये सबसे पहले स्पीकर को चेक करेंगे।
  • 2. उसके कान्टेक्ट साफ करेगे। यदि सोल्डींग निकल गई हो या तार टूट गया हो तो उसे आयरन के द्वारा फिर से सोल्ड करेगें।
  • 3. ए एफ आइसी या यू इ एम आइसी पर हीट देंगे या जो आइसी खराब है उसे बदल देंगे।
  • 4. जरुरत होने पर जम्पर बुक में या इंटरनेट पर जम्पर खोजकर जम्पर लगाएगे।

Mike Faults माईक की समस्या

Mobile Repairing Course

Mike Faults


माईक की समस्या

इसके लिये सबसे पहले
  • 1. सबसे पहले माइक को चेक करेगे
  • 2. माइक एवं उसके कान्टेक्ट साफ करेगे
  • 3. यदि सोल्डींग निकल गई हो या तार टूट गया हो तो उसे आयरन के द्वारा फिर से सोल्ड करेगें।
  • 4. ए एफ आइसी या यू इ एम आइसी पर हीट देंगे या जो आइसी खराब है उसे बदल देंगे।
  • 5. जरुरत होने पर जम्पर बुक में या इंटरनेट पर जम्पर खोजकर जम्पर लगाएगे।

Sim Cards Faults सीम कार्ड्स के फॉल्टस

Mobile Repairing Course

Sim Cards Faults


सीम कार्ड्स के फॉल्टस

इसके लिये सबसे पहले
  • 1. यदि मोबाइल पीन कोड मांगता है तो इसे कभी भी गलत प्रयास नही करेंगे अन्यथा मोबाइल पूक कोड मांगने लगेगा।
  • 2. यदि मोबाइल पूक कोड मांगता है ता इसे भी कभी गलत प्रयास नही करेंगं अन्यथा सिम ब्लॉक हो जाती है, इसके लिये कस्टमर केयर के द्वारा उन्हे फोन लगाकर पूछ लेना चाहिये।
  • 3. सिम ब्लॉक होने पर कस्टमर केयर के द्वारा नही सीम इश्यु कराना चाहिये।
  • 4. सिम लॉक्ड का मेसेज आने पर इसे फलेशिंग के द्वारा ठिक करते है।
  • 5. सिम रिजेक्टेड का मेसेज आने पर या तो सिम खराब है या फिर सिम आइसी खराब है।

Charging Faults चार्जिंग के फॉल्ट्स

Mobile Repairing Course

Charging Faults


चार्जिंग के फॉल्ट्स

इसके लिये सबसे पहले
  • 1. चार्जर पर 5.7 से 9 वोल्ट चेक करेगे
  • 2. चार्जिंग सॉकेट को चैक करेगे या खराब होने पर बदल देंगे।
  • 3. चार्जिंग फयूज चेक करेगे।
  • 4. क्वाइल चेक करेंगे।
  • 5. डायोड चेक करेगे।
  • 6. रास्ता प्लस एवं माइनस का चेक करेंगे।
  • 7. चार्जिंग आइ सी एवं यु इ एम आइसी चेक करेगे, हीट देगे एवं खराब होने पर बदल देंगे।

Mobile Repairing Course

BGA IC Reball


बीजीए आइसी का रिबॉल करने की विधि

इसके लिये सबसे पहले
  • 1. आइसी को हॉट एयर मशीन के द्वारा निकालेगे
  • 2. फिर आइसी को क्लिन करेगें उसकी बॉल्स को आयरन से साफ करेंगे।
  • 3. अल्कोहल के द्वारा आइ सी व प्लेट पर लगे पेस्ट को रुइ से साफ करना
  • 4. स्टेनसिल्स को सेट करेगे आइसी के अनुसार
  • 5. फिर पीपीडी पेस्ट को लगायेगे
  • 6. अब हॉट एयर मशीन से हीट देंगे तो आइसी की बाॅल्स बन जाएगी
  • 7. आइसी को प्लेट पर लगाना

BGA IC Reball बीजीए आइसी का रिबॉल करने की विधि

Mobile Repairing Course

BGA IC Reball


बीजीए आइसी का रिबॉल करने की विधि

इसके लिये सबसे पहले
  • 1. आइसी को हॉट एयर मशीन के द्वारा निकालेगे
  • 2. फिर आइसी को क्लिन करेगें उसकी बॉल्स को आयरन से साफ करेंगे।
  • 3. अल्कोहल के द्वारा आइ सी व प्लेट पर लगे पेस्ट को रुइ से साफ करना
  • 4. स्टेनसिल्स को सेट करेगे आइसी के अनुसार
  • 5. फिर पीपीडी पेस्ट को लगायेगे
  • 6. अब हॉट एयर मशीन से हीट देंगे तो आइसी की बाॅल्स बन जाएगी
  • 7. आइसी को प्लेट पर लगाना

Dead Mobile Problem बन्द मोबाइल की चेकिंग

Mobile Repairing Course

Dead Mobile Problem


बन्द मोबाइल की चेकिंग

यदि मोबाइल बिल्कूल बंद है तो निम्न चेकिंग करेंगे।
  • 1. सबसे पहले बैटरी चेक करेगे 3.7 वोल्ट
  • 2. चार्जर/फलेशिंग मशीन/डीसी मशीन के द्वारा मोबाइल को ऑन करने की कोशिश करेगे फिर भी यदि ऑन नही हो तो
  • 3. बैटरी कनेक्टर लूज या खराब के लिये चेक करेगे या बदल देंगे।
  • 4. मोबाइल के ऑन/ऑफ स्विच को चैक करते है
  • 5. मोबाइल की रेम, फलेश आइ सी, सी पी यू को चैक करेगें
  • 6. मोबाइल को साॅफटवेयर की समस्या के लिये चैक करेगे।

Keypad Problem कीपेड की समस्याContact Service Problem कॉन्टेक्ट सर्विस समस्या

Mobile Repairing Course

Contact Service Problem

कॉन्टेक्ट सर्विस समस्या

  • 1. फोन ऑन करते ही कॉन्टेक्ट सर्विस का मेसेज आता है। इसके लिये मोबाइल को फलेशिंग के द्वारा ठिक करते है।
  • Mobile Repairing Course

    Keypad Problem

  • कीपेड की समस्या

    • 1. कीपेड का कोइ एक बटन या दो बटन कार्य नही कर रहा हो तो उनका कार्बन यदि हो तो साफ करें फिर भी यदि ठीक न होतो कीपेड आइसी की खराबी के लिये चैक करे।
    • 2. कीपेड के सारे बटन या एक रो या एक कॉलम कार्य नही कर रहा है तो फिर कीपेड आइ सी खराब है।

    Display Problem डिस्प्ले की समस्या

    Mobile Repairing Course

    Display Problem

    डिस्प्ले की समस्या

    • 1. पुरा मोबाइल चालू होने पर भी डिस्प्ले नही आ रहा हो तो सर्वप्रथम डिस्प्ले को चेक करते है, डिस्प्ले को बदल देंगे ।
    • 2. डिस्प्ले सही है फिर भी डिस्प्ले नही आ रहा हो तो डिस्प्ले आइ सी, डिस्प्ले कनेक्टर, डिस्प्ले सॉकेट की खराबी के लिये चैक करेगे।
    • 3. डिस्प्ले पर धारियां या लाइन तथा डिस्प्ले पर धब्बा आ रहा है तो उस स्थिति में डिस्प्ले बदलना होगा।

    Shorting Problem शॉर्ट मोबाईल को ठिक करना

    Mobile Repairing Course

    Shorting Problem


    शॉर्ट मोबाईल को ठिक करना

    1. बैटरी कॉन्टेक्ट पर मल्टीमीटर के द्वारा बजर चैक करते है यदि बजर बजता है तो मोबाइल शॉर्ट है 

    इसके लिये निम्न पार्ट्स को शोर्टिंग के लिये चेक करते है.
    • 1.कीपेड एल इ डी
    • 2.यू इ एम या पावर आइ सी
    • 3.पी एफ ओ
    • 4.ऑडियो एम्प्लीफायर आइ सी
    • 5. बेक लाइट आइ सी
    उपरोक्त में से किसी भी आई सी के शॉर्ट हो जाने पर मोबाइल मे शार्टिंग आ जाती है इसके लिये चैक करें.
    इसके अलावा यदि शॉर्टिंग दूर न होतो केपेसिटर्स एवं फिल्टर कन्डेन्सर चैक करेंगे.
    अधिकतर पी एफ ओ, पावर आइ सी एवं केपेसिटर्स के शॉर्ट हो जाने पर यही फाल्ट आता है जो केपेसिटर शार्ट हो उसे बदल देंगे.

    Network Problem नेटवर्क नही आ रहा है।यदि सर्चिंग चलती रहे और लिस्ट नही आए तो :-

    Mobile Repairing Course

    Network Problem


    नेटवर्क नही आ रहा है।
    • 1. एन्टीना चैक करेंगे।
    • 2. एन्टीना कॉन्टेक्ट साफ करेगे।
    • 3. लूज फिटिंग चैक करेंगें।
    • 4. मेन्यूअल सर्च करेंगे।
    यदि सर्चिंग चलती है और लिस्ट आ जाती है.
    • 1. एन्टीना सही
    • 2. पीएफओ सही
    • 3. आर. एफ. आइ सी. ठिक है
    यदि सर्चिंग चलती रहे और लिस्ट नही आए तो :-
    • 1. पीएफओ,
    • 2. एन्टीना स्विच
    • 3. या फेम आइ सी खराब है।
    अब यदि लिस्ट आ जाए तो अपना नेटवर्क सिलेक्ट करेंगे 
    अब यदि नो एक्सेस बताता है तो फेम आई सी / एन्टीना स्विच खराब है।

    100% Practical Mobile Reparing Tips मोबाइल पावर ऑन नही हो रहा है. इस समस्या के लिये -

    Mobile Repairing Course

    100% Practical Mobile Reparing Tips

    मोबाइल पावर ऑन नही हो रहा है. इस समस्या के लिये -

    • 1. बैटरी चैक करे
    • 2. चार्जर लगाकर देखे की ऑन हो रहा है या नहीं
    • 3. यदि ऑन हो रहा है तो मोबाइल ठिक है स्विच खराब है और ऑन नही हो रहा है तो मोबाइल में कुछ समस्या है.
    • 4. अब शार्टिंग की चेंकिग करे इसके लिये FEM, UEM, Backlignt IC, Audio Amplifier IC को एक एक करके हटाकर चेक करें ।
    • 5. की पेड पर पॉवर ऑन बटन को भी चेक करे ।
    • 6. 26 मेगा हर्टज क्रिस्टल, सीपीयु, मेमारी, पावर आई सी मे से भी किसी के खराब होने पर मोबाईल ऑन नही होगा ।
    • 7. फ्लेशींग के दौरान फर्स्ट बूट एरर एवं फर्स्ट बूट ओके दोनो दे तो भी यू ई एम आई सी खराब है।

    नेटवर्क कम/ज्यादा पकडता है -
    • 1. इसके लिये पी एफ ओ / एन्टीना स्विच/ फेम आई सी (फ्रन्ट एंड माड्यूल) मे से कोई खराब है।
    • 2. एन्टीना कांटेक्ट लूज है या कार्बन है।
    नेटवर्क सर्चिंग करने पर प्रोवाइडर की लिस्ट नही आ रही है-
    • इसके लिये पी एफ ओ / एन्टीना स्विच/ फेम आई सी (फ्रन्ट एंड माड्यूल) मे से कोई खराब है.
    नेटवर्क आ रहा है लेकिन कॉल नही लगता है-
    • इसके लिये सीपीयू / आर एफ आई सी जिम्मेदार है.
    नेटवर्क सर्चिंग कराने पर प्रोवाइडर की लिस्ट आ रही है लेकिन रिक्वेस्ट कराने पर नो एक्सेस आता है-
    • इसके लिये एन्टीना स्विच/ फेम आई सी (फ्रन्ट एंड माड्यूल) मे से कोई खराब है.
    चार्जिंग नही हो रहा है-
    • इसके लिये चार्जर, चार्जिंग सॉकेट, चार्जिंग फयूज, डायोड, चार्जिंग क्वाईल, चार्जिंग आई सी चेक करे.

    चार्जर लगा होने पर भी नॉट चार्जिग दे रहा है-
    • इसके लिये चार्जिंग प्रोटेक्शन रजिस्टेंस, चार्जिंग आइसी चेक करे.
    डिस्प्ले नही आ रहा है-
    • डिस्प्ले, डिस्प्ले फ्लेप कनेक्टर, डिस्प्ले सॉकेट को चेक करे, साफ करे या बदल कर देखे.

    कीपेड के बटन अपने आप कार्य कर रहे है-
    • इसके लिये की पेड पर कार्बन या पानी हो तो उसे साफ करें फिर भी ठिक न होतो कीपेड आईसी/सीपीयू बदले.

    इन्सर्ट सीम का मेसेज आ रहा है-
    • सिम सॉकेट, सिम आइसी चेक करे, बैटरी के कार्बन साफ करे या बैटरी बदल कर देखे, बैटरी कनेक्टर के लूज होने पर भी यही फॉल्ट बनेगा.

    रिंगर नही चल रहा है-
    • इसके लिये रिंगर तथा उसके जम्पर, लॉजिक आइसी या आडियो एम्पलीफायर आई सी को चेक करे या बदले.

    वाइब्रेटर लगातार चल रहा है.
    • इसके लिये यु ई एम आई सी/लोजिक आई सी को बदलेगे.

    बैक लाइट नही चल रही है-
    • इसके लिये लाइट, डिस्प्ले कनेक्टर, डिस्प्ले फ्लेप, बैक लाइट आई सी चेक करे.
    हेण्डस फ्री कार्य नही कर रहा है-
    • इसके लिये यु इ एम आई सी, हेण्डस फ्रि सॉकेट चेक करे.