Friday, February 15, 2019

speaker Faults स्पीकर की समस्या

Mobile Repairing Course

speaker Faults


स्पीकर की समस्या

इसके लिये सबसे पहले
  • 1. इसके लिये सबसे पहले स्पीकर को चेक करेंगे।
  • 2. उसके कान्टेक्ट साफ करेगे। यदि सोल्डींग निकल गई हो या तार टूट गया हो तो उसे आयरन के द्वारा फिर से सोल्ड करेगें।
  • 3. ए एफ आइसी या यू इ एम आइसी पर हीट देंगे या जो आइसी खराब है उसे बदल देंगे।
  • 4. जरुरत होने पर जम्पर बुक में या इंटरनेट पर जम्पर खोजकर जम्पर लगाएगे।