Friday, February 15, 2019

मेमोरी कार्ड क्या हैं what is memory cards

मेमोरी कार्ड क्या हैं ?

मेमोरी कार्ड एक इलेक्ट्रोनिक डेटा स्टोरेज डिवाइस है जो डेटा को स्टोर करने के लिये उपयोग में लाई जाती है. यह डेटा फोटो, विडियो, ओडियो तथा मल्टीमीडिया आदि किसी भी रूप में हो सकता है. 
इसे फ्लेश कार्ड के नाम से भी जाना जाता हैं. 

यह कई इलेक्ट्रॉनिक गेजेटस में डेटा स्टोर करने के लिये उपयोग की जाती हैं जैसे- मोबाईल फोन, आईपेड, डिजिटल कैमरा, हेन्डी कैमरा, तथा विडियो गेम आदि.


यह कई प्रकार की होती है. जैसे माइक्रो एसडी, मिनी एसडी, एमएमसी, (मल्टीमीडिया कार्ड), मिनिएचर कार्ड, मेमोरी स्टीक, मेमोरी स्टीक ड्यो, मेमोरी स्टीक प्रो ड्यो, मेमोरी स्टीक माइक्रो एमटू, सिक्यूर डिजिटल कार्ड आदि. मेमोरी कार्ड की डेटा स्टोर करने की क्षमता भी कई मेगा बाइटस में होती है जैसे 256 एवं 512 एमबी(मेगा बाइटस), 1 जीबी(गीगा बाइटस), 2 जीबी, 4 जीबी, 8 जीबी, 16 जीबी आदि. 

इसकी डेटा स्टोर करने की क्षमता पुरी तरह से अपने उपयोग पर होती है कि कितना बाइटस डेटा हम स्टोर करना चाहते हैं. 

यदि आप हाई रिजोल्युशन कैमरा उपयोग कर रहे है जैसे 8.0 मेगा पिक्सल या 10 या 12.0 मेगा पिक्सल तो आपको कम से कम 4 जीबी तथा उससे अधिक बाईटस की मेमोरी कार्ड लगानी होगी. या यदि आप 5.0 मेगा पिक्सल कैमरा उपयोग कर रहे है तो 2 जीबी मेमोरी कार्ड भी उपयोग कर सकते हैं.

All post it's also important for you show know

Visit lumbini Park Nepal Garden #short #shorts #vlog #vlogs #ytshorts

via https://youtu.be/7ff47IhW4nQ