यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए
-- Shift Ctrl Esc बटन दबाएँ.-- अब " END TASK " पर क्लिक करें.
-- आपका कम्प्यूटर चलना शुरू हो जायेगा.
Functional Key
F1 - Help
F2 - Rename
F3 - Search
F4 - Address Bar
F5 - Refresh,Replace
F6 - Spelling
F8 - Safe Mode
F10 - Menu Bar
F11 - Resize
F12 - Save
Folder Icon छिपायें
फोल्डर आइकन छिपायें:--- Folder पर Right click करें.
-- Properties में जाएँ.
-- customize Tab
"Change Icon" पर click करें.
-- blank Icon chose करें.
-- click "OK " .
टास्क बार पर अपना नाम रखें. Put your name on task bar.
Put your name on task bar:-:- Start
:- Control
:- regional & language option
:- Customiz
:- Time change with your name
Hide Folder Icon
- Right click on a folder:- Properties
:- Customize Tab
:- Click "change Icon"
:- chose blank icon
:- Click "OK"
क्या आप अपने लैपटॉप की बैटरी से परेशान है
क्या आप अपने लैपटॉप की बैटरी से परेशान है, फुल बैटरी चार्ज हो जाने के बाद भी लैपटॉप ज्यादा बैटरी बैकप देता है या फिर बार बार बीच में ही लॅपटॉप शटडाउन हो जाता है। इस तरह की दिक्कते आपमें से कई लोगों के लैपटॉप में आतीं होंगी। लैपटॉप में आने वालीं इन दिक्कतों को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं। इसके लिए सबसे पहले
स्टार्ट बटन में जाकर कंट्रोल पैनल ऑप्शन चुनें और पॉवर ऑप्शन पर क्लिक करें। पॉवर ऑप्शन में जाकर मॉनिटर सेक्शन में टर्न ऑफर ऑप्शन दिया गया होगा। टर्न ऑफ ऑप्शन में जाने के बाद आपके सामने कई दूसरे विकल्प आएंगे जिनकी मदद से आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन के पॉवर ऑप्शन को सेट कर सकते हैं। जैसे अक्सर लैपटॉप ऑन करके हम कभी कभी फोन पर बात करने लगते हैं, या फिर कभी कभी काम करते करते सो जाते हैं। ऑप्शन में जाकर आप अपनी सुविधा अनुसार टाइम सेट कर सकते हैं। जैसे 1 मिनट, 30 सेकेंड बेहतर होगा टाइम कम ही रखें इससे आपका लैपटॉप ज्यादा बैटरी बैकप देगा। इसके बाद पॉवर सेटिंग में ही आपके सामने दो और ऑप्शन दिखेंगे पहला टर्न ऑफ हार्डडिस्क और सिस्टम स्टैंडबायॅ जिसे सेट करने के लिए एडवांस ऑप्शन में जाकर "When I close the lid to my portable computer " ऑप्शन चूज करें।