Tuesday, January 22, 2019

डेस्कटॉप से शोर्टकट एरो हटाये विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज दिखाएँ अपने कम्प्यूटर में जगह बनाये इस ट्रिक से

डेस्कटॉप से शोर्टकट एरो हटाये

आपने अपने कंप्यूटर के डेक्सटॉप पर हर एक सोफ्टवेयर वगैरा के आयकन के साथ शोर्टकट एरो भी देखे होंगे। जिन्हें आप चित्र में भी देख सकते हैं। इन्हें हटाना भी आसान है ,लेकिन ज्यादातर लोगों को इसका ज्ञान नही होता। आइये मै आपको इसका तरीका भी बता देता हूँ। 
 
1. नीचे दिए गए तरीके से स्टार्ट रेजिस्ट्री  एडिटर

start >> run >> type "regedit">> press enter

2. निचे दी हुयी रेजिस्ट्री लाइन खोलिए 
 
HKEY_CLASSES_ROOT -> lnkfile
 
अगर आप ऊपर दी हुयी लाइन ढूढ़कर उसकी फ़ाइल  डिलीट कर दे और सिस्टम रीस्टार्ट करदे काम हो गया

विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज दिखाएँ

 विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज निम्न स्थितियों में सहायक होगा-

1 . अपनी अनुपस्थिति में दोस्त द्वारा सिस्टम  को यूज करने पर स्टार्टअप के दौरान कुछ विशेष मैसेज या चेतावनी देना चाहते हों।
2 . विंडोज स्टार्टअप के दौरान विशेष मैसेज (Quatation) प्रदर्शित करना चाहते हों।

विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज इस प्रकार दिखा सकते हैं-

  1.     सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाकर 'Run' कमांड खोलें।
  2.     इसके बाद यहाँ 'REGEDIT' टाइप करें और 'ENTER' दबाएँ।
  3.     इसके बाद रजिस्ट्री एडिटर में इस पाथ पर जाएँ- HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion\policies\system , यहाँ आपको दो स्ट्रिंग वैल्यू मिलेंगी - legalnoticecaption तथा legalnoticetext . पहले  'legalnoticecaption' पर डबल क्लिक करें तथा यहाँ 'Value Data' के अन्दर 'Info' लिखें, इसके बाद 'legalnoticetext' पर डबल क्लिक करें तथा यहाँ 'Value Data' के अन्दर अपना पूरा मेसेज लिखें।
इसके बाद अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें और स्टार्टअप के दौरान अपना मैसेज देखें।

अपने कम्प्यूटर में जगह बनाये इस ट्रिक से

इस ट्रिक से बनाये अपने कम्प्यूटर में जगह - 

-- run में जाएं
-- टाइप करें %temp%
-- इंटर दबाएं
-- सभी फाइल सलेक्ट करें और डिलीट कर दें.
(ये सभी फाइल टेम्पररी फाइल हैं.)

All post it's also important for you show know

Visit lumbini Park Nepal Garden #short #shorts #vlog #vlogs #ytshorts

via https://youtu.be/7ff47IhW4nQ