Friday, February 15, 2019

बैटरी की समस्या

यदि मोबाइल की बैटरी फुल गई है जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

Placeholder image
  1. मोबाइल में शार्टिंग के कारण भी बैटरी फुल जाती है। मोबाइल को शार्टिंग के लिये चैक करें।
  2. अगर बैटरी ज्यादा फुल गई है तो उसे उपयोग में ना ले क्योंकि बैटरी ज्यादा फुलकर फट सकती है इसलिये सावधानी रखें।
  3. फुली हुई बैटरी कम बैकअप देती है अर्थात बैटरी जल्दी जल्दी डिस्चार्ज होती है। एसी बैटरी से मोबाइल केवल 1 से 2 घंटे ही चल पाता है इसलिये फुली हुइ बैटरी को तूरंत बदल देना ही ठिक है।
  4. यदि नई बैटरी लगाने पर वह भी बार बार फुल रही है तो फोन को शार्टिंग के लिये चैक करें। पहले फोन की शॉर्टिंग दूर करके ही फिर नई बैटरी लगाये ।