Friday, February 15, 2019

टच स्क्रीन की समस्या टच स्क्रीन अपने आप कार्य कर रहा हैं. डिस्प्ले की समस्या 3. यदि डिस्प्ले बिल्कुल व्हाईट आ रहा है तो निम्न चेकिंग करें। फोन स्वतः ही बंद हो जाता हैं.

टच स्क्रीन की समस्या

टच स्क्रीन अपने आप कार्य कर रहा हैं.

इसके लिये टच स्क्रीन को ठीक से सोल्ड करे और ठीक से फिट करे, 
कनेक्टर चेक करें, नहीं तो टच स्क्रीन को बदल कर देखें.
यदि टच स्क्रीन एक जगह से कार्य कर रहा हे लेकिन दूसरी जगह से नहीं तो ऐसी स्थिति में टच स्क्रिन बदलना होगा.

फोन स्वतः ही बंद हो जाता हैं.

यदि मोबाइल रखे - रखे अपने आप बंद हो जाता है तो इसके लिए निम्न चेकिंग करें.
  • बैटरी चेक करें
  • बैटरी कनेक्टर चेक करें
  • शार्टिंग
  • ऑन/ऑफ स्विच चेक करें
डिस्प्ले की समस्या

3. यदि डिस्प्ले बिल्कुल व्हाईट आ रहा है तो निम्न चेकिंग करें।

  • डिस्प्ले चेक करें
  • डिस्प्ले कनेक्टर चेक करें.
  • डिस्प्ले अगर सोल्डींग वाला है तो ठीक से सोल्ड करें.
  • सीपीयू या डिस्प्ले आईसी चेक करें
  • डिस्प्ले के वोल्टेज चेक करें.