Thursday, January 17, 2019

मार्जिन गाइड (Margin Guides) -

PageMaker 7.0 Introduction (पेजमेकर परिचय)



पब्लिशिंग के क्षेञ में पेजमेकर सदैव अग्रणी रहा है, पेजमेकर को एल्‍डस कम्‍पनी ने बनाया और बाद में इसे एडोब कॉरपोरेश ने ग्रहण किया, तब से इसकी साख और बढ गयी, वैसे तो पेजमेकर के बहुत से संस्‍करण मार्केट में आये लेकिन पेजमेकर के सॉतवे संस्‍करण या वर्जन में कुछ ऐसे तत्‍व जोडे गये कि इसमें पब्लिशिंग का कार्य बहुत तेजी से होने लगा, इस सॉफ्टवेयर में हम विजिटिंग कार्ड, बायोडाटा, किताबें, मैगजीन, अखबार लैटरपैड, पैम्‍पलेट आदि डिजायन कर सकते हैं

Features of Adobe PageMaker 7.0 (एडोब पेजमेकर की विशेषतायें)

पेजमेकर से पहले के वर्जनों में कुछ ऐसी कमियॉ थी, जिसके कारण वह सफल नहीं हो सके, कम्‍प्‍यूटर की दुनियॉ एक ऐसी जगह है जहॉ हर रोज एक नया प्रयोग होता है, पेजमेकर की इन्‍हीं कमियों को दूर करते हुए एडोब कॉर्पोरेशन में अपना नया वर्जन 7.0 बाजार में प्रस्‍तुत किया, इसमें बहुत सारे बदलाव किये गये, तथा कुछ नये फीचर एड किये गये, इसमें किसी भी पेज का पब्लिकेशन को बनाने के बहुत सारे टैम्‍पलेट एड किये गये जो पेजमेकर को ओपन करते समय ही सामने आ जाते हैं, जिनका प्रयोग करके हम अपनी इच्‍छानुसार कोई भी डिजायन मिनटों में बना सकते हैं, पहली बार टूलबार को पेजमेकर में जोडा गया, इस टूलबार से आप फाइल को सेव, प्रिन्‍ट, टैक्‍स्‍ट फोरमेटिंग तथा स्‍पैलिंग चैक करने के आप्‍शन भी दिये गये, यहॉ तक कि पेजमेकर 7.0 में क्लिप आर्ट को भी जोडा गया, जैसे एम0एस0 वर्ड में क्लिप आर्ट का आप्‍शन दिया गया है, जहॉ से आप पब्लिकेशन में अपना मनपसंद क्लिप आर्ट जोड सकते हो।

User Interface


आज हम पेजमेकर के User Interface के बारे में जानेगें, Pagemaker को जब आप खोलते हैं, तो सबसे पहले यह Screenआपके सामने आती है,

टूलबाक्‍स (Tool Box)- यह Pagemaker में काम करते समय प्रयोग में लाये जाने वाले औजारों (Tools) का एक Box होता है, यहॉ आपको Publication बनाने में Help करने वाले 14 प्रकार केTools Available होते हैं, असल मेंPagemaker में बनी हुई File कोPublication कहा जाता है। इसको सुविधानुसार कहीं भी खिसकाया (Moved)जा सकता है। जब Pagemaker में कोर्इ नया Publication बनाया जाता है या पहले से बने Publication को खोला जाता है। तभी Tool Box में दिये हुए Icons दिखार्इ देने लगते है। यदि किसी कारण से Tool Boxन दिखार्इ न देते तो Window Menu को Open करके Show Tools पर क्लिक करके ही Tool Box के दवाराPagemaker में Publication के Text तथा Graphics की Editing की जा सकती है। 

स्‍टैन्‍डर्ड टूल बार (Standard Tool Bar)- Pagemaker के Menu Bar के ठीक नीचे एक पट्रटी के रूप में StandardTool Bar दिया गया होता है, इसमें ज्‍यादातरUse में आने वाले Top Commands जैसे,NewOpenSavePrint, find आदि कोIcons के रूप में दिये गये होते हैं, जिनको आप Publication में काम करते समय सीधेUse में ला सकते हो। 

रूलर गाइड (Ruler Guides) - Pageकी लम्‍बाई, चौडाई बताने के लिये Rulerguides का Use किया जाता हैा लेकिन जब कि जरूरत पडे इसे भी खिसकाया जा सकता हैा  Ruler guides, Publication के Left और Top होती हैं।


कंट्रोल पैलेट(Control Palette)इसमें Font, Font Sige, Bold, italic, Underline, Line Spacing आदिUsefull आप्‍शन दिये गये होते हैं। जोPublication में काम करते समय किसी भी प्रकार की Editing करने में सहायता करता है। 

पेज बार्डर  (Page Border) - इससेPublication बनाते समय या कुछ टाइप करते समय पेज की स्थिति पता रहती है, यह पेज की बाहरी सीमाओं (Limitations) को दर्शाता है, अगर आपका Type किया गया मैटर Page Border के बाहर चला जाता है, तो वह प्रिन्‍ट निकालते समय नहीं छपता है। 

मार्जिन गाइड (Margin Guides) -जिस प्रकार Page Border से पेज कीLimitations को दर्शाया जाता है, उसकी प्रकार पेज के अन्‍दर अपने Typing Areasको निर्धारित करने के लिये MarginGuides का Use किया जाता है। यह पेज पर नीले रंग से एक पतली रेखा (Thin Line)के रूप में दिखाई देती है।

All post it's also important for you show know

Visit lumbini Park Nepal Garden #short #shorts #vlog #vlogs #ytshorts

via https://youtu.be/7ff47IhW4nQ