Tuesday, January 22, 2019

किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बनाने का तरीका

किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बनाने का तरीका

आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसे हलात मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी


आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।
अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे इसके बाद आपको यहां क्लिक करके एक टूल डाउनलोड करना होंगा ये एक जिप फाइल है डाउनलोड करने के बाद इस फाइल को अनजिप करें ओर इसके अन्दर दी गयी WinToFlash फाइल को डबल क्लिक करके खोले



फाइल खोलने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक वेलकॉम का मेसेज आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है



इसके बाद चित्र के अनुसार लिस्ट पर क्लीक करके विंडो XP का ओपशंस चुन ले और नेक्स्ट पर क्लीक कर दे फिर आगे आपको पेन ड्राइव का पार्थ और और डीवीडी ड्राइव का पार्थ देना है जिस ड्राइव में आपकी पेन ड्राइव लगी है और जिस ड्राइव में आपने विंडो XP की सीडी डाली हुई है उसका पाथ देना है पाथ देने के बाद रन पर क्लीक करदे


इसके बाद चित्र के अनुसार License and agreement पर क्लीक कर के Continue पर क्लीक कर दे



फिर फोर्मेट ड्राइव का एक मेसेज आएगा उसे ओके कर दे



ओके करते ही आपकी विंडो की फाइल पेन ड्राइव में कॉपी होना शुरू हो जाएगी

सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर टूल दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो

नोट पैड से फ़ोल्डर लोक करें

नोट पैड से फ़ोल्डर लोक करें

जो trick मैं आपको बताने जा रहा हूँ उससे आपको काफ़ी मदद मिलेगी अपने निजी डाटा को दुसरो से बचा के रखने में, अब आप पूछोगे की ये कैसे मुमकिन हैं? लेकिन ये बहुत ही आसान हैं और बहुत ही मददगार trick हैं, इससे मुझे तो बहुत ही फायदा हुआ हैं शायद आपको भी हो जाए........ तो शुरू करते हैं________

सबसे पहले तो आप एक फोल्डर बनाये किसी भी drive में___ उदहारण के लिए :- आपने एक फोल्डर अपने "E" Drive में "tips" के नाम से बनाया जिसका Path नीचे दिया गया हैं, E:\tips
अब आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए :-

1) सबसे पहले आप अपना notepad खोले और उसमें ren tips tips.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D} ऊपर दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे.
2) और अपने जिस drive में "tips" नाम का फोल्डर बनाया था उसी drive में आप अपनी इस notepad को "loc.bat" के नाम से save करे.
3) अब आप एक और notepad खोले और उसमें नीचे दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे :- ren tips.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D} tips
4) और एक बार फिर उसी drive में इसे "key.bat" के नाम से save करे, जिस drive में आपने "tips" नाम का फोल्डर बनाया था.

लीजिये आपका काम हो गया, अब जो "फाइल" या "फोल्डर" या कोई और चीज जो आप दुसरो से छिपाना चाहते हैं उसे "tips" नाम वाले फोल्डर में डाल दे. और इसे lock करने के लिए "loc" वाले आइकन पे क्लिक कर दे. और अगर दुबारा इसे unlock करने के लिए "key" वाले आइकन पे क्लिक कर दे.

और आप किसी भी नाम से फोल्डर बना सकते हैं "tips" तो समझाने के लिए इस्तेमाल किया था. उम्मीद हैं आपको ये trick पसंद आई होगी.

जरूरी जानकारी ( इस trick से फोल्डर lock नही होता बल्कि जब आप "lock" वाले आइकन पे क्लिक करते हो तो उससे वो फोल्डर आपके PC की एक Option वाला एक शार्टकट बन जाता हैं और "Key" वाले आइकन पे क्लिक करने से फिर आपका फोल्डर सामान्य हो जाता हैं.)

BIOS के पासवर्ड को तोड़ने का बेहतरीन तरीकाms dos का कलर बदले

BIOS के पासवर्ड को तोड़ने का बेहतरीन तरीका

कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी परेशानी होती है जिसकी वजह से हमारा दिमाग खराब हो जाता है एक ऐसी ही परेशानी है BIOSपासवर्ड को भूल जाने की BIOS का पासवर्ड फुल जाने के कारण हम अपने सिस्टम में कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते जेसे की किसी ड्राइव को डिसेबल अनेबल नहीं कर सकते या फिर विंडो डालते टाइम बूट मेन्यू सलेक्ट नहीं कर सकते

BIOS पासवर्ड को केसे तोडा जाता है ये बात गूगल पर सर्च करने पर आपको बहुत से ऐसे लिंक मिलेंगे जो आपको या तो किसी टूल के द्वारा या फिर मदर बोर्ड की बेटरी निकालने के बारे में बतायेंगे मुझे लगता है इन सब तरीको से BIOS का पासवर्ड नहीं टूटता ये सब कहने की बाते है है की मदर बोर्ड में लगी बेटरी को निकाल कर दुबारा लगा दो तो पासवर्ड टूट जायेगा बेटरी वाला तरीका पुराने टाइम के मदर बोर्ड पर काम करता था लेकिन आजकल के मदर बोर्ड में न तो बेटरी वाला तरीका काम करता है और ना ही किसी सोफ्टवेयर से आप BIOS का पासवर्ड तोड़ पाओगे BIOS का पासवर्ड तोड़ने के लिए आपको निचे दिया हुवा तरीका अपनाना होगा

Step 1. सबसे पहले ऊपर चित्र में दिए गयेBIOS/CMOS जम्बर को अपने मदर बोर्ड में ढूंढे ये जम्बर अधिकतर मदरबोर्ड में बेटरी के पास होती है
Step 2. जिस साईट ये जम्बर लगी है उसे उस साईट से निकल कर दूसरी साईट लगा दे .
Step 3. अब कंप्यूटर को स्टार्ट करने के बाद दुबारा से बंद कर दे
Step 4. अब उस जम्बर को दूसरी साईट से निकल कर उसी साईट लगा दे जहा ये पहले लगी हुई थी

बस आपको इतना ही काम करना है अब अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करे आपका का पासवर्ड टूट चूका होगा इस BIOS के पासवर्ड तोड़ने की ट्रिक को हमेशा याद रखे क्या पता कब आपको या आपके किसी परिजित को इसकी जरूरत पढ़ जाए



ms dos का कलर बदले

हम में से कई लोग कमांड प्रमोट या ms dos का इस्तेमाल करते हैं.
msdos एक बहुत ही उपयोगी ऍप्लिकेशन हैं जिसके जरिये हम कई कार्य कर सकते हैं.
जैसे :- अपने window को fat से ntfs में बदलना या फाईलो को tree veiw में देखना या अगर आपकी window में यदि कोई फाइल ख़राब या पुरी window ही ख़राब/correpted हो गई हो तो आप अपना ज़रूरी काम msdos के ज़रिये भी कर सकते हैं.
लकिन मैं आपको ये सब अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा. 
फिलहाल मैं आपको msdos की काली पृष्ठभूमि/background का रंग बदलना बताने जा रहा हूँ. 
क्योंकि msdos की काली पृष्ठभूम/background कई लोगो को पसंद नही आती. 
आप इसे अपने मन मुताबिक रंग में भी बदल सकते हैं. 

सबसे पहले आप Start Menu ---->में जाए 
फिर All Proograme में से --->Accessioies में जाये 
फिर वहां से comand prompt को खोले.

या फिर आप win key+R दबाये और CMD टाइप करे. 

जब आपका commond prompt या msdos खुल जाये तो उसका पृष्ठभूमि/background 
का रंग परिवर्तन के लिए नीचे दिए गए कमांड का उपयोग करे------> 

COLOR 17

उदहारण :- अगर आपको इसका रंग नीला करना हैं तो आप इस कमांड का उपयोग करे.... 

COLOR 17 




आप रंगों के कोड का इस्तेमाल "COLOR" के बाद करे और अपने मन मुताबिक रंग पाये.. 

0 = Black    8 = Gray
1 = Blue     9 = Light Blue
2 = Green    A = Light Green
3 = Aqua     B = Light Aqua
4 = Red      C = Light Red
5 = Purple   D = Light Purple
6 = Yellow   E = Light Yellow
7 = White    F = Bright White
और यदि आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई परेशानी हो तो आप ALT+SPACE और select "Properties | Colors" से भी इसका रंग बदल सकते हैं. - See more at: http://www.shreeshcomputerworld.in/2014/05/ms-dos.html#sthash.6aoGFJ3D.dpuf


How to repair a corrupted USB flash drive में आपको किसी USB ड्राइव को रिपेयर करने की जानकारी दे रहा हूँ जिस

How to repair a corrupted USB flash drive

में  आपको किसी USB ड्राइव को रिपेयर करने की जानकारी दे रहा हूँ जिससे आप भी अपने किसी पेनड्राइव को रिपेयर करके दोबारा उसे उपयोग में ले सकते हैं किसी करप्ट पेनड्राइव को अगर आप कंप्यूटर में लगाने की कोशिश करेंगे तो वो आपको बार बार फॉर्मेट करने के लिए कहेगा आप उसे कितनी ही बार फॉर्मेट करें वो हमेशा फॉर्मेट करने के लिए कहेगा
आप इस पोस्ट के जरिये इस प्रॉब्लम को सुधर सकते हैं वो कैसे निचे देखें

  1. सबसे पहले आप अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगायें
  2. फिर आप फिर आप देखें की आपका पेनड्राइव फॉर्मेट करने के बाद वही क्रिया करने को कह रहा है तो फिर आप अपना कमांड प्रांप्ट खोले
  3. फिर आप कमांड प्रांप्ट में diskpart लिखें और इंटर दबाएँ 
  4. फिर आपके सामने कैपिटल लैटर में DISKPART  लिखा दिखेगा
  5. फिर आपको आपकी हार्ड ड्राइव के साथ आपकी पेनड्राइव दिखेंगी जो disk 1 पर होगी
  6. फिर आप select disk 1  या आपकी पेनड्राइव  जिस नंबर पर है वो चुने जैसे 2 पर है तो select disk 2 लिखें  इंटर दबाएँ
  7. disk 1 के सेलेक्ट होने पर फिर clean लिखें और इंटर दबाएँ
  8. फिर आप create partition primary लिखें और इंटर दबाएँ
  9. फिर आप active लिखें और इंटर दबाएँ
  10. फिर select partition 1 लिखें और इंटर दबाएँ
  11. फिर format fs=fat32 लिखें और इंटर दबाएँ
  12. फिर उसे 100 परसेंट तक कम्पलीट होने दें
  13. फिर exit लिखें और इंटर दबाएँ जिससे आप फिर अपने डिफ़ॉल्ट cmd तक पहुँच जायेंगे

अगर आपके पास ऐसा कोई पेनड्राइव है तो उसे आप इस ट्रिक से सही कर सकते है और दोबारा उपयोग में ले सकते हैं

बनाए विंडो बूटेबल जो सिरियल की न मांगे

बनाए विंडो बूटेबल जो सिरियल की न मांगे

आपको यहा कुछ ऐसी ट्रिक दूंगा जिससे आप विंडो को बूटेबल बनाने के साथ crack भी कर सकते है जिससे वो सिरियल की नहीं माँगेगा !!
  • सब से पहले आप अपनी winxp की cd के कंटेंट्स को अपने d: drive में एक फोल्डर “winxp” बनाकर उसमे कॉपी कर लीजिये
    अब में सबसे पहले आपको कांसेप्ट समझाता हूँ की जब आप winxp इंस्टाल करते हें तो यह हर स्टेप पर आपसे इनपुट मांगता हे जैसे की accept license agreement,enter your name,company name, serial key,network setting,time and date setting etc etc.तो इस से बचने के लिए हम एक answer file बनाकर windowsxp की installation cd में कॉपी करेंगे जिसमे ये सारी इन्फोर्मेशन हमने पहले ही स्टोर कर रखी होगी.जिस फाइल se winxp इन साड़ी इन्फोर्मेशन को कॉल्लेक्ट करता हे उसका नाम होता हे winnt.sif.
  • आपको करना यह हे की इस file को नोतेपद में खोलकर मेरे नाम की जगह अपना नाम और मेरी company name की जगह अपना company name और मेरे serial की जगह अपना serial number replace करके इस फाइल को सेव करना होगा और फिर यह file आपको winxp के installation फोल्डर के अन्दर i386 की directory में रूट पर ही पेस्ट करनी होगी
    इस में ज़रा भी स्पेस कम या ज्यादह होने से यह काम नहीं करेगी और ” ” का खास ख्याल रखना हे
    में आपको example देकर बताता हूँ
    जेसे की मेरा नाम ,मेरी कंपनी का नाम और मेरा serial number यह हे
    ————–
    ——-
    MR49R-DRJXX-M6PX2-V96BF-8CKBJ
    तो यह file आप को notepad में कुछ ऐसी नज़र आएगी
[Data]
MsDosInitiated=”0″
UnattendedInstall=”Yes”

[Unattended]
UnattendMode=DefaultHide
FileSystem=*
OemSkipEula=Yes
OemPreinstall=Yes
Repartition=No
WaitForReboot=”No”
UnattendSwitch=Yes

[GuiUnattended]
OEMSkipRegional=1
OemSkipWelcome=1
AdminPassword=*
TimeZone=190

[UserData]
FullName=”Shreesh”
OrgName=”Shreesh Computer World”
ComputerName=”PP31″

ProductKey=MR49R-DRJXX-M6PX2-V96BF-8CKBJ

[Identification]
JoinWorkgroup
बस अब आप ये तीनो फिएल्ड्स को अपनी इन्फोर्मेशन से replace कर दीजिये

मान लीजिये की आपका नाम ,आपकी company का नाम ,और सीरियल no यह हे
Kumar
India Ltd.
hq6k2-qpc42-3hwdm-bf4kj-w4xwj

तो आपको ये तीनो fields replace करके यह file अब ऐसी नज़र आनी चाहिए

[Data]
Ms DosInit iated=”0″
UnattendedInsta ll=”Yes”

[Unattended]
UnattendMode=DefaultHide
FileSystem=*
OemSkipEula=Yes
OemPreinstall=Yes
Repartition=No
WaitForReboot=”No”
UnattendSwitch=Yes

[GuiUnattended]
OEMSkipRegional=1
OemSkipWelcome=1
AdminPassword=*
TimeZone=190

[UserData]
FullName=” Kumar”
OrgName=” India Ltd.”
ComputerName=”PP31″

ProductKey=hq6k2-qpc42-3hwdm-bf4kj-w4xwj
[Identification]
JoinWorkgroup
अब आपको इस से cd burn करनी हे तो इस के लिए nero burning rom और एक boot file की ज़रुरत पड़ेगी इस का नाम होगा winxp.bin यह file आपको इस folder में मिल jayegi जो mene attachement से upload किया हे .अब आप सब के पास nero burning rom तो होगा ही ,नहीं हो तो reply करना में link bhej दूंगा download के लिए
अब आप nero burning rom khol कर left pane में से cd rom (boot) select करें और source of boot image data option में se image file select करें और browse करके इस file का path देकर इस file winxp.bin को select करें(all files select करने पर ही browse option में यह file नज़र आएगी)

अब neeche advanced option में enable expert settings (for advanced users only) पर click करे यहाँ आपको “kind of emulation में “no emulation” select करें” उसके neeche boot message को delete karke blank(खाली ) छोड़ दीजिये और उसके neeche load segment of sectors(hext) ko change नहीं करना हे उसके neeche number of loaded sectors को 1 की जगह 4 कर दीजिये aur अब आप new पर click करेंगे तो आपके सामने एक windows नज़र आएगी इस में right side में एक browser होगा यहाँ से आप अपना winxp का folder browse करके उसके सारे contents को select करें और drag करके left pane में drop kijiye और अब burn पर click कीजिये और आपकी winxp की cd burn honi start हो जायेगी अब आप इस cd से अपने computer को boot कराएँगे तो यह आप से सिर्फ यह पूछेगी की xp कौन से drive में install करनी हे और उस drive को format करना हे या नहीं

यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाएFolder Icon छिपायेंटास्क बार पर अपना नाम रखें. Put your name on task bar . क्‍या आप अपने लैपटॉप की बैटरी से परेशान है Hide Folder Icon

यदि आपका कम्प्यूटर हैंग हो जाये तो यह Trick आजमाए

-- Shift Ctrl Esc बटन दबाएँ.
-- अब " END TASK " पर क्लिक करें.
-- आपका कम्प्यूटर चलना शुरू हो जायेगा.


Functional Key

F1 - Help
F2 - Rename
F3 - Search
F4 - Address Bar
F5 - Refresh,Replace
F6 - Spelling
F8 - Safe Mode
F10 - Menu Bar
F11 - Resize
F12 - Save


Folder Icon छिपायें

फोल्डर आइकन छिपायें:-

-- Folder पर Right click करें.

-- Properties में जाएँ.

-- customize Tab
"Change Icon" पर click करें.
-- blank Icon chose करें.
-- click "OK " .



टास्क बार पर अपना नाम रखें. Put your name on task bar.

Put your name on task bar:-
:- Start
:- Control
:- regional & language option
:- Customiz
:- Time change with your name


Hide Folder Icon

- Right click on a folder
:- Properties
:- Customize Tab
:- Click "change Icon"
:- chose blank icon
:- Click "OK"


क्‍या आप अपने लैपटॉप की बैटरी से परेशान है

क्‍या आप अपने लैपटॉप की बैटरी से परेशान है, फुल बैटरी चार्ज हो जाने के बाद भी लैपटॉप ज्‍यादा बैटरी बैकप देता है या फिर बार बार बीच में ही लॅपटॉप शटडाउन हो जाता है। इस तरह की दिक्‍कते आपमें से कई लोगों के लैपटॉप में आतीं होंगी। लैपटॉप में आने वालीं इन दिक्‍कतों को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्‍स लाए हैं। इसके लिए सबसे पहले


स्‍टार्ट बटन में जाकर कंट्रोल पैनल ऑप्‍शन चुनें और पॉवर ऑप्‍शन पर क्लिक करें। पॉवर ऑप्‍शन में जाकर मॉनिटर सेक्‍शन में टर्न ऑफर ऑप्‍शन दिया गया होगा। टर्न ऑफ ऑप्‍शन में जाने के बाद आपके सामने कई दूसरे विकल्‍प आएंगे जिनकी मदद से आप अपने लैपटॉप की स्‍क्रीन के पॉवर ऑप्‍शन को सेट कर सकते हैं। जैसे अक्‍सर लैपटॉप ऑन करके हम कभी कभी फोन पर बात करने लगते हैं, या फिर कभी कभी काम करते करते सो जाते हैं। ऑप्‍शन में जाकर आप अपनी सुविधा अनुसार टाइम सेट कर सकते हैं। जैसे 1 मिनट, 30 सेकेंड बेहतर होगा टाइम कम ही रखें इससे आपका लैपटॉप ज्‍यादा बैटरी बैकप देगा। इसके बाद पॉवर सेटिंग में ही आपके सामने दो और ऑप्‍शन दिखेंगे पहला टर्न ऑफ हार्डडिस्‍क और सिस्‍टम स्‍टैंडबायॅ जिसे सेट करने के लिए एडवांस ऑप्‍शन में जाकर "When I close the lid to my portable computer " ऑप्‍शन चूज करें।

इस ट्रिक से क्लियर करें अपने सभी इन्टरनेट एक्टिविटी हिस्ट्री Internet activity History -- Run में जायें 18 + यूट्यूब वीडियो देखना आसान कंट्रोल पैनल के कमांड कमांड से कम्प्युटर का सीरियल नम्बर पता करेअपने कम्प्यूटर में किसी भी text को voice में ऐसे बदलें क्या आप बिना माउस Mouse के अपना पी.सी. PC आपरेट Operate करना चाहते हैं अपने पी.सी.का टाइम इंटरनेशनल घड़ी से अपडेट करें

18 + यूट्यूब वीडियो देखना आसान

कभी कभी गुस्सा आ जाता है जब यूट्यूब कुछ वीडियो देखने के लिए अपनी उम्र सत्यापन के लिए साइन इन करने के लिए आप से पूछता है इसलिए मैं आपको एक सरल यूट्यूब ट्रिक बताता हु जिसमें हस्ताक्षर के बिना वयस्क या 18 + यूट्यूब वीडियो देखना आसान कर देगा

सबसे पहले आप देखना चाहते वीडियो का यूआरएल मिलता है. नीचे दिखाया गया है.

    http://www.youtube.com/watch?v=4Xkh6j7RMqk 

फिर वीडियो आईडी कॉपी करे  . ऊपर के लिंक वीडियो के लिए आईडी4Xkh6j7RMqk है

अब नीचे दिए गए लिंक में वीडियो आईडी पेस्ट करें.

     http://www.youtube.com/v/VideoId?fs=1#sthash.ykGXrNUB.dpuf

अब आप VideoId को अपनी विडियो की आईडी से बादल दे और नये url को Adress bar में पेस्ट करके एंटर बटन दबा दे ...........................

अब आपका विडियो बिना लॉगिन किया चलेगा .....



कंट्रोल पैनल के कमांड

कंट्रोल पैनल विंडो के ऑप्शन और सेटिंग से भरा हुआ है जैसे Add/Remove Program, Fonts, Printers Display Settings आदि । हमे ये सब टूल खोलने के लिए बार बार कंट्रोल पैनल को खोलना पड़ता है। लेकिन कुछ कमांड की मदद से आप कंट्रोल पैनल का कोई भी टूल डाइरैक्ट कमांड से खोल सकते है।



कमांड को यूस करने के लिए आप 
Win+R
को दबाये


अब आप रन मे Control के साथ टूल का पूरा नाम भी टाइप करे जैसे की आपको Add/remove program को खोलना है तो....Control Program and Features टाइप करेंगे



बहुत ही आसान तरीके से आपका टूल खुल जाएगा अगर आपको अपने प्रिंटर की सेटिंग करनी है तो आ Control Printers टाइप करेंगे। अगर आपको टूल का पूरा नाम लिखने मे किसी प्रकार की समस्या होती है तो हम नीचे कुछ शार्ट कमांड की लिस्ट दे रहे है आप उसका प्रयोग कर सकते है ।
 
नोट :- आपको शार्ट कमांड मे पूरी कमांड लिखने के बाद .cpl लिखना अनिवार्य है।
 


कमांड से कम्प्युटर का सीरियल नम्बर पता करे



क्या आप अपने कम्प्युटर का सीरियल नम्बर जानते है ........अगर नहीं तो आइए आज हम आपको बताते है की आप अपने कम्प्युटर का सीरियल नम्बर कैसे पता करे।
WMIC (Windows Management Instrumentation Command) एक ऐसी कमांड है जिससे हम अपने कम्प्युटर के बारे मे सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • Run मे जाकर CMD टाइप करे और एंटर बटन दबा दे।
  • अब नीचे दी हुयी कमांड का प्रयोग करे
        Serial Number पाने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
 wmic bios get serialnumber
        अपने कम्प्युटर मशीन का सीरियल नम्बर पाने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
wmic csproduct get name , identifyingnumber
        मॉडल नम्बर और UUID जानने के लिए निम्न कमांडअपनाये
wmic csproduct get uuid,name
        BIOS वर्जन और Bios का नाम पता करने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
wmic bios get name,version

अपने कम्प्यूटर में किसी भी text को voice में ऐसे बदलें

-- run में जाएं
-- टाइप करें control speech 
-- कोई भी text लिखें ,यह voice में कनवर्ट Convert हो जायेगा।



क्या आप बिना माउस Mouse के अपना पी.सी. PC आपरेट Operate करना चाहते हैं

Shift+Alt+Numlock बटन दबाएँ.
number key को आपरेट करने उपयोग करें.
Enjoy.

अपने पी.सी.का टाइम इंटरनेशनल घड़ी से अपडेट करें

क्या आप अपने पी.सी. PC का टाइम Time इंटरनेशनल घड़ी International clock से अपडेट Update करना चाहते हैं.

प्रस्तुत है आसान सा टिप्स Tips :-

-- Time & Date ऑप्शन पर जाएँ.
-- सलेक्ट Update.
-- यह Microsoft's Server के साथ आपके PC का टाइम अपडेट कर देगा।

इस ट्रिक से क्लियर करें अपने सभी इन्टरनेट एक्टिविटी हिस्ट्री Internet activity History

-- Run में जायें
-- टाइप करें inetcpl.cpl
-- OK
-- इससे आपके सभी ब्राउज़िंग हिस्ट्री browsing history,कुकीज cookies और ऑफ लाइन डाटा offline data क्लियर हो जायेंगे।

ब्राउज़र का कैलकुलेटर जैसा प्रयोग करें कमांड से किसी भी ड्राइव को छिपाए..... विडियो गाने को कन्वर्ट करे VLC प्लेयर से

ब्राउज़र का कैलकुलेटर जैसा प्रयोग करें

अगर आप छोटा मोटा जोड़ घटाना करना चाहते है और आप अपनी विंडो का कैलकुलेटर नहीं खोल सकते है या आप नेट भी नहीं चला रहे है तो ऐसी स्थित मे आप अपने ब्राउज़र मे आसान से गणितीय जोड़ घटाने कर सकते है। इसके लिए एक छोटी सी जावा स्क्रिप्ट है , स्क्रिप्ट को ब्राउज़र के अड्रेस्स बार मे डाले और एंटर दबाये , एक डायलाग बॉक्स आएगा जिसमे आपका रिज़ल्ट होगा।

नीचे दी हुयी स्क्रिप्ट को अपने ब्राउज़र के एड्रेस्स बार मे डाले और एंटर बटन दबा दे

javascript: alert(calculation part);

उदाहरण के लिए अगर आपको 6+5 करना है तो आपको  javascript: alert(6+5);लिखना पड़ेगा ।



अगर आपको 6*5-2 कैलकुलेट करना है तो आपको javascript: alert(6*5-2);लिखना पड़ेगा ।
 

आप  +, -, *, /, % का प्रयोग करके आसानी से जोड़ घटाना कर सकते है बिना अपना कैलकुलेटर खोले।


कमांड से किसी भी ड्राइव को छिपाए.....

क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है की आप अपने कम्प्यूटर की ड्राइव को छुपा दे और कोई भी जान न पाये। ……… जी हाँ ऐसा हो सकताः है अपने सुना होगा की ऐसा करने के लिए बहुत से 3 पार्टी सॉफ्टवेयरआते है लेकिन हम आपको आपको आज बताएँगे की बिना किसी सॉफ्टवेयर के कमांड के द्वारा किसी भी ड्राइव को छुपा सकते है। ……………। 

आइये हम आपको स्टेप बी स्टेप बताते है और अप्प करते जये…। 
  • कमाण्ड प्रोम्प्ट को खोले
  • कमाण्ड प्रोम्प्ट में diskpart  टाइप करके एंटर बटन दबये। अगर User Account Control का  dialog-box आये तो उसे यस कर दे। 
  • फिर आपको कमांड में list volume टाइप करे अब आपको अपने कम्प्यूटर की सभी ड्राइव लिस्ट में दिखाई देने लगेगी. 

  •  अब आप उस ड्राइव को सेलेक्ट करे जिसे आपको हाईड करना है जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है  आप वैसे ही कृषि भी ड्राइव को Select Volume टाइप करके चुन सकते है 

  • ड्राइव को छुपाने के लिए टाइप करे Remove letter C यहाँ C आपकी ड्राइव लेटर है आप जिसे हाइड करना चाहते हो उस ड्राइव के लेटर को C से बदल दे

 
आपकी ड्राइव छुप जाएगी.........

पुनः देखने के लिए नीचे दिये स्टेप  दोहराए......

ऊपर के 4 स्टेप दोहराए और volume select करने के बाद आपको Assign Letter C टाइप करना है C को अपनी ड्राइव लेटर से बदल ले.......
Assign Letter C
 
 
आप ट्राइ करे ...

विडियो गाने को कन्वर्ट करे VLC प्लेयर से

VLC प्लेयर से आप सभी तरह की विडियो फ़ाइल को अन्य दूसरे प्रारूप मे कन्वर्ट कर सकते। इस काम के लिए हमारे बहुत से साथी ऑफलाइन और ऑनलाइन सॉफ्टवेर का प्रयोग करते है  उन्हे डौन्लोड करते है क्योकि बहुत से यूसर VLC की पावर को और इसके गुणों को नहीं जानते है॥ आज हम आपको बताते है आप कैसे VLC से किसी भी विडियो गाने को आडिओ या अन्य प्रारूप मे कन्वर्ट कर सकते है .
  • VLC प्लेयर चलाये


  • आप   MEDIA > Convert/save पर जाकर क्लिक करे 

  • Add बटन पर क्लिक करके अपनी फ़ाइल को चुने जिसे कन्वर्ट करना है और Convert/save पर जाकर क्लिक करे

  • आप BROWSE बटन पर क्लिक करके टार्गेट फोंल्डर को चुने जहाँ आपकी फ़ाइलकन्वर्ट होकर सेव होगी
  • प्रोफ़ाइल के सामने स्क्रॉल मेनू से अपने विडियो का फ़ारमैट चुने जिस फ़ारमैट मे कन्वर्ट करना है और START बटन पर क्लिक कर दे..... आपकी फ़ाइल कुछ ही देर मे कन्वर्ट हो जाएगी।

ऐसे करें अपने कम्प्यूटर को तेजकिसी भी डिस्क Disc या डेस्कटॉप Desktop पर स्थित आइकान Icon का Properties देखेंऐसे बचाएं अपने कम्प्यूटर PC को हैक Hack होने से - General Folder/Shortcut Control ऐसे देखें अपने कम्प्यूटर का पूरा Specification क्या आपके नेटवर्क कनेक्शन Network Connection में प्रॉब्लम Problem है आपके पी सी PC का की-बोर्ड key-board ठीक से काम नहीं कर रहा है

ऐसे करें अपने कम्प्यूटर को तेज

-- run में जाएँ
-- टाइप करें appwiz.cpl
-- अनचाहे प्रोग्राम्स को हटा दें
  अब आपका कम्प्यूटर तेज हो जायेगा.


किसी भी डिस्क Disc या डेस्कटॉप Desktop पर स्थित आइकान Icon का Properties देखें

-- दबाएँ alt+enter
OK.

--------------------------------------------------------------------------------

अपने कम्प्यूटर PC में खोले गये विभिन्न विंडो Windows के बीच ऐसे बनाए Scroll -

दबाएँ alt+tab



ऐसे बचाएं अपने कम्प्यूटर PC को हैक Hack होने से -

1. अच्छा एंटीवायरस Antivirus इंस्टाल install करें।
2. अच्छा फ़ायरवॉल Firewall इंस्टाल install करें।
3. Ccleaner उपयोग करें।


General Folder/Shortcut Control

F5 - Refreshes the current window
F6 - Moves among panes in Window Explorer
CTRL+A : Select all the items in the current window
CTRL+Z : Undo the last command




ऐसे देखें अपने कम्प्यूटर का पूरा Specification

-- Run में जाएँ.
-- टाइप करें dxdiag
-- Enter दबाएँ.
   अब आप अपने PC के सभी Specification देख सकते हैं.


क्या आपके नेटवर्क कनेक्शन Network Connection में प्रॉब्लम Problem है

तो यह ट्रिक Trick आजमायें :-

Run में जायें
टाइप करें ncpa.cpl
आपके कनेक्शन के बारे में पूरी जानकारी window में ओपन होगा
इसे मैनेज करें.


आपके पी सी PC का की-बोर्ड key-board ठीक से काम नहीं कर रहा है

घबराइए मत ! यह ट्रिक Trick आजमाइए और लग जाइये काम में :-

-- Run में जाएँ.
-- टाइप करें osk
On-Screen Keyboard ओपन होगा।
इसकी सहायता से आप माउस mouse का उपयोग कर टाइप type कर सकते हैं.

 --------------------------------------------------------------------------------

बिना Control Panel में जाये Add or Remove Programs में जाना है तो यह ट्रिक Trick आजमायें -
Run में जाकर टाइप करें
appwiz.cpl
OK


डेस्कटॉप से शोर्टकट एरो हटाये विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज दिखाएँ अपने कम्प्यूटर में जगह बनाये इस ट्रिक से

डेस्कटॉप से शोर्टकट एरो हटाये

आपने अपने कंप्यूटर के डेक्सटॉप पर हर एक सोफ्टवेयर वगैरा के आयकन के साथ शोर्टकट एरो भी देखे होंगे। जिन्हें आप चित्र में भी देख सकते हैं। इन्हें हटाना भी आसान है ,लेकिन ज्यादातर लोगों को इसका ज्ञान नही होता। आइये मै आपको इसका तरीका भी बता देता हूँ। 
 
1. नीचे दिए गए तरीके से स्टार्ट रेजिस्ट्री  एडिटर

start >> run >> type "regedit">> press enter

2. निचे दी हुयी रेजिस्ट्री लाइन खोलिए 
 
HKEY_CLASSES_ROOT -> lnkfile
 
अगर आप ऊपर दी हुयी लाइन ढूढ़कर उसकी फ़ाइल  डिलीट कर दे और सिस्टम रीस्टार्ट करदे काम हो गया

विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज दिखाएँ

 विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज निम्न स्थितियों में सहायक होगा-

1 . अपनी अनुपस्थिति में दोस्त द्वारा सिस्टम  को यूज करने पर स्टार्टअप के दौरान कुछ विशेष मैसेज या चेतावनी देना चाहते हों।
2 . विंडोज स्टार्टअप के दौरान विशेष मैसेज (Quatation) प्रदर्शित करना चाहते हों।

विंडोज स्टार्टअप के दौरान स्वयं का मैसेज इस प्रकार दिखा सकते हैं-

  1.     सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाकर 'Run' कमांड खोलें।
  2.     इसके बाद यहाँ 'REGEDIT' टाइप करें और 'ENTER' दबाएँ।
  3.     इसके बाद रजिस्ट्री एडिटर में इस पाथ पर जाएँ- HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion\policies\system , यहाँ आपको दो स्ट्रिंग वैल्यू मिलेंगी - legalnoticecaption तथा legalnoticetext . पहले  'legalnoticecaption' पर डबल क्लिक करें तथा यहाँ 'Value Data' के अन्दर 'Info' लिखें, इसके बाद 'legalnoticetext' पर डबल क्लिक करें तथा यहाँ 'Value Data' के अन्दर अपना पूरा मेसेज लिखें।
इसके बाद अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें और स्टार्टअप के दौरान अपना मैसेज देखें।

अपने कम्प्यूटर में जगह बनाये इस ट्रिक से

इस ट्रिक से बनाये अपने कम्प्यूटर में जगह - 

-- run में जाएं
-- टाइप करें %temp%
-- इंटर दबाएं
-- सभी फाइल सलेक्ट करें और डिलीट कर दें.
(ये सभी फाइल टेम्पररी फाइल हैं.)

सुपर कम्प्युटर क्या है जाने इसके प्रयोगमेनफ़्रेम what is a mainfram computer हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बार कोड रीडर क्या है जानेएक कंप्यूटर नेटवर्क क्या है?

सुपर कम्प्युटर क्या है जाने इसके प्रयोग

सुपर कंप्यूटर वर्तमान में उपलब्ध सबसे तेजी से कंप्यूटर में से एक हैं. सुपर कंप्यूटर बहुत महंगे हैं और गणितीय गणना की भारी मात्रा में (संख्या ) की आवश्यकता है कि विशेष अनुप्रयोगों के लिए कार्यरत हैं. उदाहरण के लिए, मौसम की भविष्यवाणी, वैज्ञानिक सिमुलेशन, (एनिमेटेड) ग्राफिक्स, द्रव गतिशील गणना, परमाणु ऊर्जा अनुसंधान, इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन, और भूवैज्ञानिक डेटा (जैसे पेट्रो पूर्वेक्षण में) का विश्लेषण.



मेनफ़्रेम what is a mainfram computer

मेनफ़्रेम

मेनफ्रेम आकार में एक बहुत बड़ा है और यहां तक ​​कि सैकड़ों या हजारों, एक साथ उपयोगकर्ताओं का समर्थन करने में सक्षम एक महंगी कंप्यूटर है. मेनफ्रेम समवर्ती कई कार्यक्रम कार्यान्वित. सॉफ्टवेयर एक साथ कई कार्यक्रमों के निष्पादन का समर्थन है.

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध

पारस्परिक रूप से उनमें से कंप्यूटर एक उपयोगी उत्पादन का उत्पादन करने के लिए एक साथ काम करना चाहिए.
सॉफ्टवेयर हार्डवेयर समर्थन के बिना उपयोग नहीं किया जा सकता.
पर संचालित करने के लिए कार्यक्रमों के सेट के बिना हार्डवेयर का उपयोग किया और बेकार है नहीं किया जा सकता.
कंप्यूटर पर किया एक खास नौकरी के लिए, प्रासंगिक सॉफ्टवेयर हार्डवेयर में लोड किया जाना चाहिए
हार्डवेयर एक एक समय खर्च है.
सॉफ्टवेयर विकास बहुत महंगा है और एक सतत खर्च है.
विभिन्न सॉफ्टवेयर विभिन्न नौकरियों को चलाने के लिए एक हार्डवेयर पर लोड किया जा सकता है.
एक सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ता और हार्डवेयर के बीच एक अंतरफलक के रूप में कार्य करता है.
हार्डवेयर एक कंप्यूटर प्रणाली के 'दिल' है, तो सॉफ्टवेयर अपने 'आत्मा' है. दोनों एक दूसरे के पूरक हैं.


बार कोड रीडर क्या है जाने

बार कोड रीडर

बार कोड रीडर बार कोडेड डेटा (प्रकाश और अंधेरे लाइनों के रूप में डेटा) को पढ़ने के लिए किया युक्ति है. बार कोडेड डेटा आम तौर पर किताबें आदि नंबर, लेबलिंग माल में प्रयोग किया जाता है यह स्कैनर आयोजित या एक स्थिर स्कैनर में एम्बेड किया जा सकता है एक हाथ हो सकता है.
बार कोड रीडर, एक बार कोड छवि स्कैन करता है तो जो बार कोड पाठक जुड़ा हुआ है के लिए कंप्यूटर को खिलाया जाता है जो एक अक्षरांकीय मूल्य में धर्मान्तरित.

एक कंप्यूटर नेटवर्क क्या है?

एक कंप्यूटर नेटवर्क क्या है?

एक कंप्यूटर नेटवर्क कई कंप्यूटरों जानकारी और संसाधनों को साझा करने के लिए एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, जिनमें एक प्रणाली है.

विशेषताएँ

एक कंप्यूटर से दूसरे को शेयर संसाधन
फ़ाइलें बनाएँ और एक कंप्यूटर में स्टोर, नेटवर्क पर जुड़े अन्य कंप्यूटर (एस) से उन फ़ाइलों का उपयोग
नेटवर्क के भीतर एक कंप्यूटर के लिए एक प्रिंटर, स्कैनर, या एक फैक्स मशीन कनेक्ट और नेटवर्क के अन्य कंप्यूटर नेटवर्क पर उपलब्ध मशीनों का उपयोग करते हैं.
निम्नलिखित एक कंप्यूटर नेटवर्क स्थापना के लिए आवश्यक हार्डवेयर की सूची है.

1. नेटवर्क केबल्स
2. वितरक
3. राऊटर
4. आंतरिक नेटवर्क कार्ड
5. विदेश नेटवर्क कार्ड



एक कंप्यूटर नेटवर्क क्या है?

एक कंप्यूटर नेटवर्क क्या है?

एक कंप्यूटर नेटवर्क कई कंप्यूटरों जानकारी और संसाधनों को साझा करने के लिए एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, जिनमें एक प्रणाली है.

विशेषताएँ

एक कंप्यूटर से दूसरे को शेयर संसाधन
फ़ाइलें बनाएँ और एक कंप्यूटर में स्टोर, नेटवर्क पर जुड़े अन्य कंप्यूटर (एस) से उन फ़ाइलों का उपयोग
नेटवर्क के भीतर एक कंप्यूटर के लिए एक प्रिंटर, स्कैनर, या एक फैक्स मशीन कनेक्ट और नेटवर्क के अन्य कंप्यूटर नेटवर्क पर उपलब्ध मशीनों का उपयोग करते हैं.
निम्नलिखित एक कंप्यूटर नेटवर्क स्थापना के लिए आवश्यक हार्डवेयर की सूची है.

1. नेटवर्क केबल्स
2. वितरक
3. राऊटर
4. आंतरिक नेटवर्क कार्ड
5. विदेश नेटवर्क कार्ड

डेस्‍कटॉप शार्टकट से मूल फाइल का पता कैसे लगायें अगर माउस अचानक खराब हो जाये तो..... क्‍या अापका कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन उल्‍टा हो गया है ?

डेस्‍कटॉप शार्टकट से मूल फाइल का पता कैसे लगायें

डेस्‍कटॉप शार्टकट हमारी सुविधा के लिये हम अपने डेस्‍कटॉप पर बनाते है, यह मूल फाइल नहीं होते है, बल्कि उस फाइल तक पहॅुचने का शार्टकट होता है, इस पर क्लिक करने से मूल फाइल खुल जाती है, लेकिन अगर पेनड्राइव या सी0डी0 या मेल द्वारा यह फाइल हमें किसी को भेजनी है, तो हमें मूल फाइल की आवश्‍यकता होती है, कभी कभी यूजर्स केवल शार्टकट को कापी कर देते है, जिससे दूसरे कम्‍प्‍यूटर में फाइल ओपन नहीं हो पाती है, अगर आप शार्टकट के द्वारा मूल फाइल का पता लगाना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है आइये जानते है कैसे -
  1. जिस भी प्रोग्राम या File के शार्टकट की मूल या आरिजलन File का पता करना है उस पर माउस से राइट क्लिक कीजिये। 
  2. properties को सलैक्‍ट कीजिये। 
  3. shortcut टैब पर क्लिक कीजिये। 
  4. अब Find target बटन पर क्लिक कीजिये। 
  5. आप तुरंत ही मूल पर File पर पहॅुच जायेगें।

अगर माउस अचानक खराब हो जाये तो.....

Mouse आपके Computer का Remote Control जिसके बगैर Computer की कल्‍पना करना अभी तक तो असंभव है। हालांकि Touch Screen Computer बाजार में आ गये हैं लेकिन उनमें भी बहुत से काम करने के लिये Mouse की जरूरत पडती ही है। इससे Operating System पर काम करना बहुत आसान हो जाता है। फिर चाहे वह windows xp , windows 7 या फिर windows 8  ही क्‍यू न हो। इसी छोटे से Mouse की जरूरत पडती है। लेकिन अगर यह Mouse  अचानक खराब हो जाये तो..... तो कोई बात नहीं आप कुछ समय से लिये अपने keyboard से भ्‍ाी अपने mouse के cuesor को चला सकते हैं। आईये जानते हैं कैसे -
  • Control Panel को open कीजिये। 
  • Ease of Access Center या Accessibility Options को open कीजिये। 
  • Make the mouse easier to use पर Click कीजिये। 
  • Control the mouse with the keybord पर जाईये अौर turn on mouse key पर check लगाईये। 
  • Apply पर click कीजिये। 
  • आप Keybord से shortcut key Alt + Left Shift + Numlock को दबाकर भी enable कर सकते हो।

क्‍या अापका कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन उल्‍टा हो गया है ?

कभी-कभी Computer को चलाते समय एक Problem अाती है कि computer screen उल्‍टा हो जाता है। अचानक हुए इस बदलाव से कई computer user घबरा जाते हैं और मान लेते है कि Computer पर Virus का हमला हो गया है या उनका Computer खराब हो गया है। अगर आपके साथ भी एेसा हुआ है तो अब आप इस समस्‍या को बडी ही आसानी से ठीक कर सकते हैं।



अगर आपके computer screen बिलकुल इस Image की तरह उल्‍टा हो गया है तो बस यह Step Follow  कीजिये-


अपने Keyboard की Ctrl और Alt key को दबाईये और साथ में arrow key को दबाईये आपका  computer screen ठीक हो जायेगा।

computer से लाभ और हनि जाने

computer से लाभ और हनि जाने

लाभ

निम्न सूची आज के क्षेत्र में कंप्यूटर के फायदे को दर्शाता है.

हाई स्पीड

कंप्यूटर एक बहुत तेजी से उपकरण है.
यह बहुत बड़ा डेटा के अलावा प्रदर्शन करने में सक्षम है.
कंप्यूटर माइक्रोसैकेण्ड, nanosecond और भी पीकोसैकन्ड में गति की इकाइयों है.
एक ही काम करने के लिए कई महीनों से खर्च कर सकते हैं जो आदमी की तुलना में यह कुछ ही सेकंड में गणना के लाखों प्रदर्शन कर सकते हैं.

शुद्धता

बहुत तेजी से होने के अलावा, कंप्यूटर बहुत सही कर रहे हैं.
कंप्यूटर गणना 100% त्रुटि मुक्त प्रदर्शन किया गया है.
कंप्यूटर 100% सटीकता के साथ सभी नौकरियों प्रदर्शन.

भंडारण क्षमता

मेमोरी कंप्यूटर के एक बहुत महत्वपूर्ण विशेषता है.
कंप्यूटर मनुष्य की तुलना में बहुत अधिक भंडारण क्षमता है.
यह डेटा की बड़ी मात्रा में स्टोर कर सकते हैं.
यह ऐसे चित्र, वीडियो, पाठ, ऑडियो और किसी भी अन्य प्रकार के रूप में डेटा के किसी भी प्रकार के स्टोर कर सकते हैं.

परिश्रम

मनुष्य के विपरीत, एक कंप्यूटर एकरसता, थकान और एकाग्रता की कमी से मुक्त है.
यह किसी भी त्रुटि और बोरियत पैदा करने के बिना लगातार काम कर सकते हैं.
यह उसी गति और सटीकता के साथ दोहराया काम कर सकता है.

बहुमुखी प्रतिभा

एक कंप्यूटर एक बहुत बहुमुखी मशीन है.
एक कंप्यूटर के लिए किया जाना नौकरियों प्रदर्शन में बहुत लचीला है.
इस मशीन के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
एक पल में, यह एक जटिल वैज्ञानिक समस्या है और यह एक कार्ड खेल खेल हो सकता है अगले ही पल को हल किया जा सकता है.

विश्वसनीयता

एक कंप्यूटर एक विश्वसनीय मशीन है.
आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की विफलता मुक्त लंबे जीवन है.
कंप्यूटर रखरखाव आसान बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं.

स्वचालन

कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन है.
स्वचालन स्वचालित रूप से कार्य करने के लिए क्षमता का मतलब है.
एक कार्यक्रम कंप्यूटर स्मृति में संग्रहीत कंप्यूटर यानी करने के लिए दिया जाता है एक बार, कार्यक्रम और शिक्षा मानव संपर्क के बिना कार्यक्रम के निष्पादन को नियंत्रित कर सकते हैं.

पेपर वर्क में कमी

एक संगठन में डाटा प्रोसेसिंग के लिए कंप्यूटर के उपयोग कागज काम और इस प्रक्रिया की गति में कमी आती है.
इलेक्ट्रॉनिक फ़ाइलों में डेटा के रूप में प्राप्त किए जा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर, फ़ाइलों की बड़ी संख्या के रखरखाव की समस्या कम हो जाता है.

लागत में कमी

एक कंप्यूटर स्थापित करने के लिए प्रारंभिक निवेश अधिक है, लेकिन यह काफी हद तक अपने लेन - देन में से प्रत्येक की लागत कम कर देता है.

नुकसान

निम्न सूची आज के क्षेत्र में कंप्यूटर के नुकसान को दर्शाता है.

कोई बुद्धि नहीं

एक कंप्यूटर एक मशीन है और किसी भी कार्य को करने के लिए अपनी खुद की कोई खुफिया है.
प्रत्येक और हर अनुदेश कंप्यूटर को दिया जाता है.
एक कंप्यूटर अपने दम पर कोई भी निर्णय नहीं ले सकते.

निर्भरता

यह इंसान पर पूरी तरह से निर्भर है user.So के निर्देशानुसार यह समारोह प्रदर्शन कर सकते हैं.

वातावरण

कंप्यूटर के ऑपरेटिंग वातावरण धूल मुक्त और इसे करने के लिए उपयुक्त होना चाहिए.

किसी से नहीं कोई लगाव

कम्प्यूटर नहीं लग रहा है या भावनाओं है.
यह एक इंसान के विपरीत लग रहा है, स्वाद, अनुभव और ज्ञान के आधार पर निर्णय नहीं कर सकता.
निम्न सूची आज के क्षेत्र में कंप्यूटर के विभिन्न अनुप्रयोगों को दर्शाता है.

विंडो इन्स्टाल करे 1 मिनट मे

विंडो इन्स्टाल करे 1 मिनट मे

विंडो इनस्टाल करने मे ज्यादा टाइम का लगना बहुत बड़ी समस्या है और उसके बाद ड्राईवर और कुछ जरूरी सॉफ्टवेर को डालने में भी टाइम लगता है । आज हम आपके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेर लाये जो जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। इस सॉफ्टवेर से आपको अपनी विंडो को और सॉफ्टवेर को डालने मे सिर्फ एक मिनट लगेगा। इस सॉफ्टवेर का नाम है One Key Ghost यह विंडो इनस्टाल करने के लिए बहुत अच्छा टूल है। हम आपको स्टेप बाइ स्टेप बताएँगे कि कैसे इस सॉफ्टवेर से विंडो इनस्टाल करे...
  • सबसे पहले आप नीचे दिये डौन्लोड बटन से इस सॉफ्टवेर को डौन्लोड कर ले।
http://www.4shared.com/rar/NExjBAXK/onekey_ghost.html
  • अपनी विंडो कि बूटेबले सीडी से विंडो को और अपने सभी जरूरी सॉफ्टवेर को इनस्टाल करले।
  •  अपनी हार्ड ड्राइव पारटिशन (मैं E: पारटिशन को सेलेक्ट करता हूँ) मे एक Ghost नाम का फोंल्डर बना ले और Download किया हुआ सॉफ्टवेर कॉपी करके इसी फोंल्डर मे पेस्ट कर दे।
  •  अब One Key Ghost को डबल क्लिक करके खोले।
  • अब One Key Ghost आपको आपकी हार्डडिस्क पारटिशन कि लिस्ट दिखाएगा
  • लिस्ट मे आप अपनी विंडो वाली ड्राइव को C: पर डबल क्लिक करे।
  • फिर आप Backup वाले ऑप्शन को टिक कर दीजिये और सेव ऑप्शन मे Ghost फोंल्डर को चुने जैसा नीचे फोटो मे दिखाया गया है।

 
  • इसके बाद Yes बटन पर क्लिक कर दीजिये एक नयी विंडो आएगी उसमे भी yes ही करना है।
  • आपका कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा। आपको कोई भी बटन नहीं दबानी है ।
  • setup अपने आप चालू हो जाएगा और आपकी विंडो का बैकप बना देगा।
  • एक मिनट के बाद कम्प्युटर फिर रिस्टार्ट होगा अब आपका बैकप पूर्णतया तैयार है।
      जब आप विंडो इनस्टाल करना चाहे तो नीचे दिये स्टेप अपनाए... 
  • Ghost फोंल्डर को खोले जिसे अपने E: पारटिशन मे बनाया था।
  • फिर One Key Ghost प्रोग्राम को खोले
  • Restore ऑप्शन को चुने और Yes बटन पर क्लिक कर दीजिये एक नयी विंडो खुलेगी उसमे भी आपको येस ही करना है 


  • कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा और आपकी विंडो 1 मिनट मे फिर से रिनिव हो जाएगी।

windows 8 step by step install करना सीखें

windows 8 step by step install करना सीखें



हम अापको windows xp और windows 7 operating systems 7 को step by step install करना बता चुके हैं, लेकिन इनके अलावा microsoft की Windows 8 भी market में available हैं, Microsoft ने Windows 8 को बाजार में उतार कर Touch Screen Windows की नई शुरुआत की थी, अब Microsoft market में  Windows 8 का नये वर्जन Windows 8.1 को Launch कर दिया है -

आपको windows 8 install करने के लिये Windows 8 की bootable disk की Requirement पडेगी, अगर वह आपके पास है तो ही अाप windows 8 अपने Computer में install कर पायेगें। microsoft windows 8 को आप $119.99 यानी लगभग 7200 रूपये में आप microsoft की site से खरीद सकते हैं

step-1 windows 8 install करने के लिये सबसे पहले Computer को CD/DVD से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये Computer को Restart/on कीजिये तथा keyboard से F2 दबाईये और set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर Computer को Restart कीजिये।

step-2 Restart के समय windows 8 की bootable disk को अपने DVD Rom में डालिये।

step-3 press any key boot from cd or DVD... लिखा आने पर keyboard से कोई भी Button दबा दीजिये।
 


step-4 windows is loding files लिखा आयेगा, यहॉ DVD से  जरूरी setup file copy होती हैं। इसमें कुछ मिनट लगते हैं।


step-5 कुछ देर बाद Select your language, time & currency format, keyboard or input method पूछा जाता है, यह Select कर Next पर क्लिक कीजिये।

step-5 अब आपको Windows 8 install now window दिखाई देगी यहाॅ install now पर Click कीजिये।



step-6 इसके बाद windows 8 license terms आयेगें, यहॉ  I accept the license terms पर टिक कीजिये और Next कीजिये। 
 
step-7 इस अगली windows में Upgrade और Custom (advanced) का Option आयेगा। अगर आपके computer में windows 7 पहले से install है और आप उसे windows 8 में Upgrade करना चाहते हैं तो Upgrade पर click कीजिये अौर अगर आप बिलकुल new windows 8 install करना चाहते हैं तो Custom (advanced) पर click कीजिये इससे आपकी पुरानी windows 7 की आपके computer में सुरक्षित रहेगी।


 
step-8 Custom (advanced) पर click ही आपसे आपकी Hard disk का partition पूछा जायेगा जिसमें अाप windows 8 install करना चाहते हैं। अगर आप partition को format करना चाहते हैं ताे disk Option पर Click कीजिये। अगर नहीं तो partition को सलेक्‍ट कर Next पर click कीजिये।



step-9 अब थोडी देर के लिये Computer को ऐसे ही छोड दीजिये जब तक Restart नहीं हो जाता। यहॉ Windows 8 की installation Start हो जायेगी। यह 5 Step में Complete होगी। इसमें 5-10 मिनट का समय लग सकता है।

step-9 Computer के Restart होने के बाद कुछ और Process होंगी इसमें भी आपको कुछ नहीं करना हैं, यह windows द्वारा स्‍वंय पूरी की जायेगी।

step-10 कुछ देर बाद windows 8 personalization setup आयेगा, यहाॅ आपको अपनी पसंद की Color Theme चुनना है और next करना हैा




step-11 - कुछ देर बाद windows 8 का Superb Smart  desktop आ जायेगा। Have fun .

Window xp install करना सीखें हिन्‍दी में

Window xp install करना सीखें हिन्‍दी में

windows xp दुनिया का most popular operating systems है, यह लगभग 14 साल से हमारे Computer को support कर रहा है, यह जितना सरल है, इसके Virus problem भी उतनी ही तेजी से आती है, इस कारण इसको कभी-कभी Re-install भी करना पडता है, तो आईये जानते हैं इस most popular operating systems windows xp को step by step install कैसे किया जाये - 
 
आपको windows xp install करने के लिये Windows XP की bootable disk की Requirement पडेगी, अगर वह आपके पास है तो ही अाप windows xp अपने Computer में install कर पायेगें।
 

step-1 सबसे पहले Computer को CD/DVD से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये Computer को Restart/on कीजिये तथा keyboard से F2 दबाईये और set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर Computer को Restart कीजिये।
 
step-2 Restart के समय windows xp की bootable disk को अपने DVD rom में डालिये। 

step-3 press any key boot from cd... लिखा आने पर keyboard से कोई भी Button दबा दीजिये।
 

step-4 अब Blue स्‍क्रीन पर Setup will load files necessary to begin the installation लिखा अायेगा, इस Stap में Windows XP की bootable disk से installation की कुछ जरूरी File load होती हैं, इसमें कुछ सेकेण्‍ड लगते हैं। 
 

step-5 जब Setup files load हो जायेंगी, तब आपकी computer screen पर option दिखाई देगें, ENTER=continue, R=Repair, F3=Quit तो अगर आप windows xp installation continue रखना चाहते हैं, तो ENTER दबाईये। अगर windows xp को Repair करना चाहते हैं तो R दबाईये और अगर इस प्रकिया को यहीं STOP करना चाहते हैं तो F3 दबाईये। हमENTER दबायेगें, क्‍योंकि हमें windows xp installation continue रखना है। 
 
step-6 अब आपको windows xp License Agreement दिखाई देगा इसको बिना agree किये आप windows xp installation नहीं कर सकते हैं। windows xp License Agreement को agree करने के लिये F8 Press कीजिये। 
 

step-7 अब आपको अपने Computer की Hard Disk के सभी partition दिखाई देगें, अब उस partition को Select कीजिये, जिसमें आपको windows xp install करनी है। 
 

 
step-7 अब आपसे partition को format करने के लिये पूछा जायेगा। यहॉ Format the Partition using the NTFS File System (Quick) को Select कीजिये इससे आपका partition जल्‍दी format हो जायेगा।
 

step-8  partition  format हो के बाद Setup files copy होना शुरू हो जायेगा, इसमें 5-10 मिनट लग सकते हैं। Setup files copy होने के बाद reboot के लिये पूछा जायेगा अगर आप Enter कर देते हैं तो ठीक है अगर नहीं तो automatically 15 सेकेण्‍ड बाद Computer Restart हो जायेगा। 
 
step-9  Restart होने पर आपकाे वहीstep-3 वाली Screen press any key boot from cd...दिखाई देगी, लेकिन अब आपको कोई Button press करना  है। अगर आपने ऐसा किया तो वहीं Procedure दोबारा चालू हो जायेगी।

step-10  अब installation Start हो जायेगी, इसे चलने दीजिये, इस प्रकिया में भ्‍ाी 5-10 मिनट लग सकते हैं।

 


step-11 कुछ देर बाद language and region settings आयेगी यहॉ Next कीजिये, अब आपसे आपका name तथा organization पूछा जायेगा। इसे type कर दीजिये और Next कर दीजिये।

step-11 अब आपसे Windows Xp की  Product Key Enter करने के लिये कहा जायेगा, यह 25 characters की होती है, यह आपकी Windows Xp की CD के साथ आती हैं, इसके बिना आप windows xp install नहीं कर सकते हैं। इसलिये इसे दिये गये Box में सही-सही Type कीजिये तथा Next कीजिये।

 


step-12 इसके बाद आपसे तीन Option और आयेगें। इसलिये इसे दिये गये Box में सही-सही Type कीजिये तथा Next कीजिये। 1-your computer’s name, Select your time zone, Choose your network settings इन तीनों Option को Fill कीजिये और Next कीजिये।

step-13 अब windows xp की installation finalize होना श्‍ाुरू हो जायेगी।

step-14 कुछ देर बाद आपसे Windows User के Name पूछे जायेगें, आप एक बार में 5 User के नाम भर सकते हैं, User के नाम भर कर Next कीजिये।

 


step-15 Next करने के कुछ देर बाद  windows xp display settings आयेगी यहॉ Ok पर Click कीजिये और आगे बढिये।

step-16 कुछ पलों बाद windows xp का जाना पहचाना Desktop आपके सामने होगा। अब यह आपके प्रयोग के लिये तैयार है।

विंडोज 7 में इनस्टॉल करें विंडोज एक्‍सपी

विंडोज 7 में इनस्टॉल करें विंडोज एक्‍सपी

अगर आप भी ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी के बडें फैन हैं, लेकिन विंडोज 7 यूज कर रहे हैं, तो यह विंडोज एक्सपी यूजर्स के लिए खुशखबरी है, अब अाप बेहद लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी को अपने विंडोज 7 में इनस्टॉल कर करते हैं, वह भी एक सॉफ्टवेयर एप्‍लीकेशन की तरह।  जैसे आप विंडोज 7 में फ़ोटोशॉप, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट आदि यूज करते हैं, उसी प्रकार आप विंडोज एक्‍सपी को चला पायेगें, कैसे ? आईये जानते हैं - 
 
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 यूजर्स के लिये ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी का ऑरीजनल लाइसेंस वर्जन फ्री उपलब्‍ध कराया है, यह एक वर्चुअल ऑपरेटिंग सिस्टम है यानि यह एक प्रोग्राम भी है और एक फुल ऑपरेटिंग सिस्टम भी कुल मिलाकर आप विंडोज 7 में  विंडोज एक्‍सपी को इनस्टॉल कर उसका आनंद उठा सकते हैं, इसके लिये आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होगें - 
 

विंडोज वर्चुअल पीसी डाउनलोड करने के लिये 


  • सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर से विंडोज वर्चुअल पीसी को डाउनलोड करना होगा। 
  • हॉ एक बात ध्‍यान रखिये, अगर आपके पास विंडोज 7 का 32-बीट वर्जन है, तो वर्चुअल पीसी का x86 वर्जन डाउनलोड कीजिये। 
  • डाउनलोड होने के बाद वर्चुअल पीसी काे डबल क्लिक कर रन कीजिये और स्‍क्रीन पर दिये गये निर्देश को फॉलो करते जाईये और इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब आपको Update for Windows (KB958559) दिखाई देगा, यहॉ Yes पर क्लिक कर इसे भी इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब कम्‍प्‍यूटर को रीस्‍टार्ट कर लीजिये। 

विंडोज एक्सपी मोड डाउनलोड करने के लिये 


  • माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर के विंडोज एक्सपी मोड पेज पर जाईये। 
  • यहॉ डाउनलोड बटन पर क्लिक की‍जिये। 
  • यहॉ आपको डाउनलोड करने के लिये दो लिंक दिखाई देगें। 
  • WindowsXPMode_en-us और WindowsXPMode_N_en-us इसमें से WindowsXPMode_en-us को डाउनलोड कर लीजिये। चूंकि WindowsXPMode_N_en-us  में विंडोज मीडिया प्लेयर नहीं दिया गया है। 
  • अब डाउनलोड की गयी एप्‍लीकेशन को डबल क्लिक कर रन कीजिये और स्‍क्रीन पर दिये गये निर्देश को फॉलो करते जाईये। इस तरह विंडोज एक्सपी मोड को इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब कम्‍प्‍यूटर को रीस्‍टार्ट कर लीजिये। 

कैसे प्रयोग करें ?

  • स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • All Programs को ओपन कीजिये और विंडोज वर्चुअल पीसी पर क्लिक की‍जिये। 
  • यहॉ आपको विंडोज एक्सपी मोड दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये अौर विंडोज 7 के  साथ-साथ विंडोज एक्‍सपी का भी अानंद उठाईये।
नोट - अगर अाप कम्‍प्‍यूटर एक्‍सर्ट नहीं तो इसे यूज करें किसी एक्‍सपर्ट की राय अवश्‍य ले लें, इससे अापके कम्‍प्‍यूटर की क्षमता पर प्रभाव पड सकता है।

विंडोज 7 में इनस्टॉल करें विंडोज एक्‍सपी

विंडोज 7 में इनस्टॉल करें विंडोज एक्‍सपी

अगर आप भी ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी के बडें फैन हैं, लेकिन विंडोज 7 यूज कर रहे हैं, तो यह विंडोज एक्सपी यूजर्स के लिए खुशखबरी है, अब अाप बेहद लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी को अपने विंडोज 7 में इनस्टॉल कर करते हैं, वह भी एक सॉफ्टवेयर एप्‍लीकेशन की तरह।  जैसे आप विंडोज 7 में फ़ोटोशॉप, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट आदि यूज करते हैं, उसी प्रकार आप विंडोज एक्‍सपी को चला पायेगें, कैसे ? आईये जानते हैं - 
 
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 यूजर्स के लिये ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी का ऑरीजनल लाइसेंस वर्जन फ्री उपलब्‍ध कराया है, यह एक वर्चुअल ऑपरेटिंग सिस्टम है यानि यह एक प्रोग्राम भी है और एक फुल ऑपरेटिंग सिस्टम भी कुल मिलाकर आप विंडोज 7 में  विंडोज एक्‍सपी को इनस्टॉल कर उसका आनंद उठा सकते हैं, इसके लिये आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होगें - 
 

विंडोज वर्चुअल पीसी डाउनलोड करने के लिये 


  • सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर से विंडोज वर्चुअल पीसी को डाउनलोड करना होगा। 
  • हॉ एक बात ध्‍यान रखिये, अगर आपके पास विंडोज 7 का 32-बीट वर्जन है, तो वर्चुअल पीसी का x86 वर्जन डाउनलोड कीजिये। 
  • डाउनलोड होने के बाद वर्चुअल पीसी काे डबल क्लिक कर रन कीजिये और स्‍क्रीन पर दिये गये निर्देश को फॉलो करते जाईये और इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब आपको Update for Windows (KB958559) दिखाई देगा, यहॉ Yes पर क्लिक कर इसे भी इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब कम्‍प्‍यूटर को रीस्‍टार्ट कर लीजिये। 

विंडोज एक्सपी मोड डाउनलोड करने के लिये 


  • माइक्रोसॉफ्ट डाउनलोड सेंटर के विंडोज एक्सपी मोड पेज पर जाईये। 
  • यहॉ डाउनलोड बटन पर क्लिक की‍जिये। 
  • यहॉ आपको डाउनलोड करने के लिये दो लिंक दिखाई देगें। 
  • WindowsXPMode_en-us और WindowsXPMode_N_en-us इसमें से WindowsXPMode_en-us को डाउनलोड कर लीजिये। चूंकि WindowsXPMode_N_en-us  में विंडोज मीडिया प्लेयर नहीं दिया गया है। 
  • अब डाउनलोड की गयी एप्‍लीकेशन को डबल क्लिक कर रन कीजिये और स्‍क्रीन पर दिये गये निर्देश को फॉलो करते जाईये। इस तरह विंडोज एक्सपी मोड को इनस्टॉल कर लीजिये। 
  • अब कम्‍प्‍यूटर को रीस्‍टार्ट कर लीजिये। 

कैसे प्रयोग करें ?

  • स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • All Programs को ओपन कीजिये और विंडोज वर्चुअल पीसी पर क्लिक की‍जिये। 
  • यहॉ आपको विंडोज एक्सपी मोड दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये अौर विंडोज 7 के  साथ-साथ विंडोज एक्‍सपी का भी अानंद उठाईये।
नोट - अगर अाप कम्‍प्‍यूटर एक्‍सर्ट नहीं तो इसे यूज करें किसी एक्‍सपर्ट की राय अवश्‍य ले लें, इससे अापके कम्‍प्‍यूटर की क्षमता पर प्रभाव पड सकता है।

कम्‍प्‍यूटर की-बोर्ड टाईपिंग चार्ट हिंदीटाइपिंगकेलिएकंप्यूटरकोसेटकैसेकरें-- विंडोसएक्सपी

कम्‍प्‍यूटर की-बोर्ड टाईपिंग चार्ट


हिंदीटाइपिंगकेलिएकंप्यूटरकोसेटकैसेकरें-- विंडोसएक्सपी
हिन्दी मे टंकण बेहद आसान है। कृपया इस आलेख से लाभ उठाएं।


   1. Start में जाएं।
   2. Control Panel चुनें।
   3. Regional and Language Options चुनें
   4. Language टैब चुनें।
   5. Install files for complex script and right to left languages (including Thai) चुनें। इस चरण में कंप्यूटर आपसे विंडोस एक्सपी की मूल सीडी मांग सकता है, इसलिए उसे पास में रखें।
   6. जब इन्स्टोलेशन सीडी से आवश्यक फाइलें आपके कंप्यूटर में स्थापित हो गई हों, Regional and Language Options के उसी Language वाले टैब में Details पर क्लिक करें।
   7. Settings में Add वाले बटन पर क्लिक करें।
   8. Input Languages वाले ड्रोप डाउन मेनूपर क्लिक करें और उसमें से Hindi चुनें।
   9. OK पर क्लिक करें।
  10. Settings पृष्ठ में Apply पर क्लिक करें।
अब आपने अपने कंप्यूटर को हिंदी में  टाइप करने के लिए सेट कर लिया है। यदि आप अपने कंप्यूटर के टास्क बार को देखें, तो आपको वहां एक नया बटन दिखाई देगा, यानी Language Bar. यदि आप उस पर क्लिक करें, आपको वे सभी भाषाएं दिखेंगी जिन्हें आपका कंप्यूटर समर्थित करता है। इसमें अब आपको हिंदी भी दिखनी चाहिए।
अंग्रेजी  की टाइपिंग से हिंदी की टाइपिंग  में अदला-बदली को आप Alt + Shift का उपयोग करें।
उदाहरण के लिए यदि आप यह पंक्ति टाइप कर रहे हों (यानी हिंदी में  टाइप कर रहे हों) और आप Alt+Shift दबाएं, तो आप कीबोर्ड को अंग्रेजी कीबोर्ड में बदल देंगे, और जो भी आप अब टाइप करें वह अंग्रेजी में होगा, इस तरह, kkjddkjk kjd jkjd kj। एक बार फिर Alt+Shift को दबाने पर कंप्यूटर फिर हिंदी में बदल जाएगा और आप जो भी टाइप करेंगे, वह हिंदी में आने लगेगा। इस तरह आपर Alt+Shift को दबाकर हिंदी और अंग्रेजी में टोगल कर सकते हैं।
हिंदी कुंजीपटल का विन्यास (इन्स्क्रिप्ट कुंजी व्यवस्था के अनुसार)

सामान्य स्थिति (बिना शिफ्ट कुंजी दबाए)
कुंजीपटल की पहली पंक्ति (अंकोंवाली कुंजी पंक्ति) बाएं से दाएं

हिंदी
1
2
3
4
5
6
7
8
9
0
-
अंग्रेजी
`
1
2
3
4
5
6
7
8
9
0
-
=
\
दूसरीपंक्ति
हिंदी
अंग्रेजी
q
W
E
R
T
Y
U
I
O
P
[
]
तीसरीपंक्ति
हिंदी
ि
अंग्रेजी
a
s
d
f
g
h
j
k
l
;
चौथी  पंक्ति
हिंदी
,
.
अंग्रेजी
z
x
c
v
b
n
m
,
.
/
Shift Position
पहली  पंक्ति
हिंदी
्र
र्
ज्ञ
त्र
क्ष
श्र
(
)
अंग्रेजी
~
!
@
#
$
%
^
&
*
(
)
_
+
|
दूसरीपंक्ति
हिंदी
अंग्रेजी
Q
W
E
R
T
Y
U
I
O
P
{
}
तीसरीपंक्ति
हिंदी
अंग्रेजी
A
S
D
F
G
H
J
K
L
:
चौथी  पंक्ति
हिंदी
य़
अंग्रेजी
Z
X
C
V
B
N
M
<
>
?

हिंदी कुंजीपटल की कुछ  विशेषताएं
   1. सभी मात्राएं (ौाीूोेु) normal position में कुंजीपटल के बाएं भाग में हैं।
   2. सभी स्वर (अ आ इ ई...) कुंजीपटल के बाएं भाग में shift position में उसी कुंजी में है जिस पर उस स्वर की मात्रा है। उदाहरण के लिए इ की मात्रा f कुंजी में है और इ स्वर उसी कुंजी में, यानी f में Shift postion पर है, यानी F कुंजी में।
   3. सभी अघोष व्यंजन (क प ग द ज) normal position में कुंजी पटल के दाएं भाग में हैं।
   4. सभी सघोष व्यंजन (ख फ घ ध झ) कुंजी पटल क दाएं भाग में shift position में उसी कुंजी में है जिसमें उसका सजातीय अघोष व्यंजन है। उदाहरण, अघोष व्यंजन क normal position में k कुंजी में ही, और उसी कुंजी में shift position में उसका सजातीय सघोष व्यंजन ख है, यानी K वाली कुंजी में।
कुंजीपटल  की इस वैज्ञानिक विन्यास के कारण हिंदी में टाइप करना बहुत ही सरल और तेज है। आपको सिर्फ आधी कुंजियों की स्थिति ही याद रखनी पड़ती है, बाकी कुंजियां उसी जगह shift में आती है। उदाहरण के लिए यदि आप याद कर लें कि क k पर है, तो आप यह भी याद कर लेते हैं कि ख K में होगी। इसलिए इस कुजीपटल पर हिंदी टाइपिंग बहुत ही तेजी से की जा सकती है, अंग्रेजी से भी ज्यादा तेजी से। इसे सीखने में चंद घंटे ही लगते हैं।
द्ध, त्र, ह्न आदि संयुक्ताक्षरों को टाइप करने की विधि
   1. पहलेवाले अक्षर को टाइप करें।
   2. उसके बाद हलंत चिह्न (normal position में ‘d’) टाइप करें। यह हलंत चिह्न इस तरह दिखता है – ् ।
   3. अब दूसरा अक्षर टाइप करें। दोनों अक्षर अपने आप ही संयुक्त हो जाएंगे और उनका संयुक्त रूप स्क्रीन पर दिखेगा।
उदाहरण:
द्ध टाइप करने के लिए यह करें
 द + ् + ध = द्ध