Sunday, February 10, 2019
Wednesday, February 06, 2019
list all tools for use of mobial repairing latest new 2019
Hot एयर मशीन
इसे SMD Hot Air Rework Station भी कहा जाता है.
PCB पर लगे कम्पोनेन्ट IC, BGA IC, Connectors, आदि को निकालने लगाने में इसका उपयोग किया जाता है।
इस मशीन में हवा एवं तापमान (Temperature) को कम ज्यादा करने के लिए बटन होते हैं
जिसके द्वारा हम आवश्यकतानुसार सेट कर सकते हैं
DC Solder आयरन
बारीक/सुक्ष्म कार्य के लिए इसका प्रयोग किया जाता है जैसे माइक स्पीकर, रींगर के वायर को sold करना, LED निकालना लगाना
यह डीसी (DC) से ऑपरेट होता है इसलिए इसे डीसी(DC) आयरन कहा जाता है.
25 Watt आयरन
इसका प्रयोग भी सोल्डींग और डिसोल्डींग के लिए किया जाता है.
सोल्डर वायर
सोल्डींग करने के लिए इस वायर का उपयोग किया जाता है
आयरन के द्वारा इस सोल्डर वायर को पिघलाकर जहां भी सोल्डींग करनी हो वहां उसे लगाया जाता हैं.
सोल्डींग पेस्ट फ्लक्स
सोल्डींग फ्लक्स / पेस्ट की मदद से अच्छी गुणवत्ता की सोल्डींग की जाती है..
चिमटी सेट
इसके द्वारा सुक्ष्म कम्पोनेन्ट/ पार्टस को उठाने में मदद मिलती है.
टूलकीट
विभिन्न प्रकार के मोबाइल के स्क्रू खोलने में टूलकिट का प्रयोग किया जाता हैं.
इसके साथ में कई प्रकार के स्क्रूड्राइवर की बीट आती है.
ISO Propyl Alcohal (IPA)
पीसीबी पर लगी धूल मिटटी को साफ करने तथा प्लेट पर विभिन्न कान्टेक्ट पाइन्ट को साफ करने में इसका उपयोग किया जाता है
जैसे माईक, स्पीकर, वाईब्रेटर के कान्टेक्ट पर अगर कार्बन आ जाता है तो इस साल्यूशन को रूइ या काटन में भिगोकर साफ किया जाता है.
BGA Kit
इसका उपयोग BGA आईसी को Reball करने में होता है.
PPD
इसका उपयोग BGA IC को Reball करने में होता हैं.
वायब्रेटर मशीन
इसके द्वारा पीसीबी को क्लीन (साफ) किया जाता है.
Flasher Box
यह अलग अलग मोबाइल की Flashing के लिए अलग अलग प्रकार का आता है
जैसे UFS, Spiderman, Jaff, Infinity box, ATF Box , Z3X Flasher
बाक्स की मदद से हम मोबाइल से की कइ तरह की समस्याओं को ठीक कर सकते हैं मोबाइल को अनलॉक कर सकते है।
फॉरमेट कर सकते है। या फर्मवेयर को अपडेट कर सकते है।
AC DC Power Machine
इसका उपयोग बैटरी को झटका देने,
बैटरी चैक करने व बिना बैटरी के मोबाइल को ऑन करके देखने मे किया जाता है.
Magnifier Lamp
इसके द्वारा प्लेट के पार्टस को बड़ा करके देखा जा सकता है।
तथा डिस्प्ले या जम्पर लगाने के बाद शोर्टिंग देखने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
Jumper Wire
मोबाईल में Internal Tracks के कट जाने पर इस वायर के प्रयोग द्वारा जम्पर लगाया जा सकता हैं
यह कापर का बना हुआ बहुत ही पतला Insulated तार होता है.
Iron Stand
इसका उपयोग आयरन को रखने के लिए किया जाता है।
Mobile Opner
इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के मोबाइल को आसानी से खोला जा सकता हैं.
डीसोल्डर वायर
इसके द्वारा pcb पर लगे अतिरिक्त सोल्डर को हटाया जा सकता हैं
PCB Holder
PCB पर कार्य करने के लिए पीसीबी को इस होल्डर में फिट किया जा सकता है
और पीसीबी पर आई सी निकालना, सोल्डरिंग करना आसान हो जाता है.
Multi Meter
इसके द्वारा विभिन्न इलेक्ट्रानिक्स पार्टस की चेकिंग की जाती है.
Subscribe to:
Posts (Atom)